Sawan 2024 Jyotirlinga: सावन के पहले दिन करें 12 ज्योतिर्लिंग के भव्य दर्शन
Sawan 2024 Jyotirlinga: आज से यानी 22 जुलाई से सावन का महीना आरंभ हो रहा है. सावन के महीने में 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने से समस्त मनोकामना पूरी होती है. यह महीना काफी खास औरक पावन होता है. मान्यता है यहां शिव जी ज्योति स्वरूप में विराजित है. आज हम आपको घर बैठे 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाने वाले हैं.
Sawan 2024 Jyotirlinga: आज से सावन की शुरुआत हो रही है. ये काफी खास और पावन महीना माना जाता है. ऐसे में अगर आप देश के मौजूद 12 ज्योतिर्लिंग का दर्शन करना चाहते हैं. लेकिन किसी कारणवश नहीं जा सकते तो हम आपके लिए घर बैठे लेकर आए हैं सावन के पहले सोमवार का खास वीडियो. जिसमें आप महादेव के दर्शन घर बैठे कर सकते हैं.
सोमनाथ ज्योतिर्लिंग
गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के वेरावल बंदरगाह में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मौजूद है. जिसे 12 ज्योतिर्लिंग में पहला स्थान दिया गया है. इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण स्वयं चन्द्र देव ने किया था. यहां शिव जी के दर्शन मात्र ही सभी मनोकामना पूरी हो जाती है.
प्रथम सावन सोमवार पर श्री सोमनाथ महादेव के दिव्य अलौकिक अभिषेक दर्शन।
— Akanksha Parmar (@iAkankshaP) July 21, 2024
हर हर महादेव।। pic.twitter.com/zToReflv7I
मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग
आज के दिन आप आंध्र प्रदेश में स्थित मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन करें. इस मंदिर को दक्षिण भारत का कैलाश भी कहते हैं. यहां शिवलिंग में शिव-शक्ति दोनों विराजित हैं.
Lord Shiva Mallikarjuna Jyotirlinga ,Srisailam In Andhra Pradesh
— indianhistorypics (@IndiaHistorypic) February 13, 2018
#महाशिवरात्री #MahaShivaratri pic.twitter.com/cGslwH1Lwt
काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग
सवान के पहले सोमवार के दिन यूपी के वाराणसी में काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग का दर्शन करें. ये शिवलिंग सप्तपुरियों में से एक है. कहते हैं इनके दर्शन मात्र से लोगों को मोक्ष मिल जाता है.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती के भव्य दर्शन 21.07.2024 pic.twitter.com/1b7LFuWJOe
— 12 Jyotirlingas Of Mahadev (@12Jyotirling) July 21, 2024
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग
आज के दिन आप मध्य प्रदेश के उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पर स्थित महाकाल के दर्शन करें. यहां पर कुंभ मेले का आयोजन भी होता है. यह एक मात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग है.
जय श्री महाकाल ❤️ 🕉️🙏 दिनांक 22-07-2024 ( सोमवार ) को ज्योतिर्लिङ्ग श्री महाकालेश्वर जी का पंचामृत अभिषेक दर्शन। pic.twitter.com/f8YfbfYGv3
— Shivji Mahakal (@shivjimahakal) July 22, 2024
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग
सावन के पहले दिन आप मध्य प्रदेश के इंदौर से थोड़ी दूर पर स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन करें. यह शिवलिंग ऊं के आकार में बना हुआ है.
The Divine Legend of Omkareshwar Jyotirlinga... pic.twitter.com/P59a4IPJQd
— Pravin Shetty🇮🇳 (@ExpertShetty) May 27, 2024
केदारनाथ ज्योतिर्लिंग
सावन के पहले दिन उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ के दर्शन करें. यहां के कपाट अप्रैल माह में खुलते हैं और नवंबर माह में मंदिर के कपाट बंद हो जाते हैं. महाभारत के समय यहां शिव जी ने पांडवों को बेल रूप में दर्शन दिए थे.
Divya Dharshan of Shri Kedarnath Jyotirlinga pic.twitter.com/ObhWFg1TyU
— DHARMIC BHARAT (@DharmicBharat) December 7, 2023
भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग
महाराष्ट्र के पुणे में स्थित शिवलिंग को मोटेश्वर महादेव भी कहते हैं. कुंभकर्ण का एक पुत्र था भीम. उसने तप करके ब्रह्मा जी को प्रसन्न किया और वरदान पाकर देवताओं को पराजित करना शुरू कर दिया था.
Divine Aarti Darshan of Bhimashankar Mahadev Jyotirlinga 🔱 🙏 💕 pic.twitter.com/cFUUMvgLDo
— DHARMIC BHARAT (@DharmicBharat) November 1, 2023
त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग
महाराष्ट्र के नासिक में स्थित शिवलिंग में ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों विराजित हैं. गौतम ऋषि की तपस्या से प्रसन्न होकर शिव जी यहां विराजित हुए थे.
श्री त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग जी के आज के शुभ संध्याकाल आरती श्रृंगार दर्शन 18.07.2024 pic.twitter.com/5mCFhOFF3K
— 12 Jyotirlingas Of Mahadev (@12Jyotirling) July 18, 2024
वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग
यह ज्योतिर्लिंग झारखंड के देवघर में स्थित है. इस स्थान पर रावण ने भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न के लिए अपने 9 सिरों को काटकार शिव जी को अर्पित कर दिया था.
श्री बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग जी के आज प्रातःकाल सरदारी/षोडश के दिव्य दर्शन 19.07.2024 pic.twitter.com/YsxhV6oFCe
— 12 Jyotirlingas Of Mahadev (@12Jyotirling) July 19, 2024
नागेश्वर ज्योतिर्लिंग
यह ज्योतिलिंग गुजरात के द्वारका में स्थित है. शिवपुराण के अनुसार शिवजी का एक नाम नागेशं दारुकावने भी है. नागेश्वर का अर्थ होता है नागों का ईश्वर.
Blissful Morning with Divine Darshan of Shri Nageshwar Jyotirlinga !!
— DHARMIC BHARAT (@DharmicBharat) July 17, 2023
•
Can You Say "Har Har Mahadev"!! pic.twitter.com/4fzFm4M0wG
रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग
शिव पुराण के अनुसार रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग का निर्माण स्वयं भगवान श्रीराम ने किया था. भगवान राम के द्वारा बनाए जाने के कारण इस ज्योतिर्लिंग का नाम रामेश्वरम पड़ा.
12. Rameshwaram Jyotirlinga pic.twitter.com/1X6FXgJ1Wz
— Ankita (@AnkitaBnsl) October 24, 2023