इस बीच आज हम आपको इस वीडियो में देवकीनंदन जी महराज के कथा के माध्यम से भागवत पुराण का महत्व बताने जा रहे हैं. बता दें कि भागवत पुराण हिन्दुओं के 18 पुराणों में से एक है. इसे श्रीमद्भागवतम् या केवल भागवतम् भी कहते हैं. इसका मुख्य वर्ण्य विषय भक्ति योग है, जिसमें कृष्ण को सभी देवों का देव या स्वयं भगवान के रूप में चित्रित किया गया है.