Himachal rain : मनाली से मंडी तक सब कुछ ब्यास में समाया, फिर भी अडिग है सालों पुराना प्राचीन पंचवक्त्र महादेव मंदिर, देखें फोटो
Himachal Pradesh: पिछले दिनों से हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के राज्यों में लगातार भारी बारिश हो रही हैं. इस वजह से पुल, बांध, फोरलेन सब टूटकर व्यास नदी में समा गए, लेकिन छोटी काशी मंडी का प्राचीन पंचवक्त्र महादेव मंदिर और लगभग 100 साल पुराना विक्टोरिया पुल अडिग है.
Panchvaktra Mahadev Temple
भारी बारिश के चलते आधुनिक तकनीक से बने पुल, बांध, फोरलेन सब टुटकर व्यास नदी में समा गए, परंतु महादेव का प्राचीन पंचवक्त्र मंदिर लगभग 150 सालों से सैकड़ों बार व्यास के प्रचंड वेग का सामना करता आया है और आज भी अडिग है.
Panchvaktra Mahadev Temple
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. इसका सबसे ज्यादा असर मनाली से मंडी तक देखा गया. मनाली से लेकर मंडी तक ब्यास नदी ने ऐसा तांडव मचाया कि कई पुल ध्वस्त हो गए हैं.
Panchvaktra Mahadev Temple
सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार पंजवक्त्र मंदिर की फोटो शेयर कर लिख रहे हैं कि सारा आधुनिक निर्माण धराशाई हो गया है, लेकिन ये मंदिर अभी भी टिका हुआ है.
Panchvaktra Mahadev Temple
भोलेनाथ की नगरी छोटी काशी मंडी का पंचवक्त्र महादेव मंदिर एक समृद्धशाली इतिहास का साक्षी हैं. मंदिर में स्थापित शिव जी की पंचमुखी प्रतिमा के कारण इसे पंचवक्त्र नाम दिया गया.
Panchvaktra Mahadev Temple
बता दें कि छोटी काशी मंडी में भगवान शिव का प्राचीन पंचवक्त्र महादेव मंदिर ब्यास नदी के किनारे पर है. ब्यास के किनारे बना ये प्राचीन मंदिर हर साल मॉनसून के दौरान जलमग्न हो जाता है, लेकिन पूरी तरह पानी में नहीं डूबता है.