Sawan Second Somvar: सावन के दूसरे सोमवार पर शिव जी को कैसे करें प्रसन्न, बन रहे ये शुभ संयोग...
Sawan Second Somvar: आज सावन का दूसरा सोमवार है. सावन में सोमवार का ख़ास महत्व होता है. लेकिन ये सोमवार इस वजह से है ख़ास.
हाइलाइट
- सावन के दूसरे सोमवार पर 4 शुभ संयोग बन रहे
Sawan Second Somvar: 17 जुलाई को सावन माह का दूसरा सोमवार है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से शिव जी और माता पार्वती की ख़ास कृपा होती है, क्योंकि माता पार्वती ने शिव को पति के रूप में पाने के लिए सोमवार का व्रत रखा था. सावन के दुसरे सोमवार को ख़ास माना जा रहा है क्योंकि इसमें 4 शुभ संयोग बन रहे हैं.
सावन के हर सोमवार का ख़ास महत्व होता है लेकिन इस बार ये सोमवार खास है. क्योंकि इस सोमवार पर हरियाली अमावस्या और सोमवती अमावस्या का खास संयोग बन रहा है. इसके अलावा रुद्राभिषेक के लिए शिववास और पुनर्वसु नक्षत्र भी है. इस दिन व्रत उपवास रखकर पूजा-अर्चना करने से शिव जी की ख़ास कृपा होती है. पंचांग के अनुसार इस दिन सूर्योदय से लेकर रात्रि तक शिववास है
दूसरे सोमवार पर कैसे करें पूजा?
. सावन के दूसरे सोमवार पर सुबह स्नान के बाद व्रत और शिवजी की पूजा का संकल्प लें.
. सुबह शुभ मुहूर्त में किसी शिव मंदिर में जाकर या घर ही शिवलिंग की विधि पूर्वक पूजा अर्चना करें.
. गंगाजल या दूध से शिवजी का अभिषेक करें.
इसके बाद भगवान शिव शम्भू को चंदन, अक्षत, सफेद फूल, बेलपत्र, भांग की पत्तियां, शमी के पत्ते, धतूरा, भस्म और फूलों माला अर्पित करें.
. इसके बाद शिव जी शहद, फल, मिठाई, शक्कर, धूप-दीप अर्पित करें.
. शिव चालीसा का पाठ करें और साथ ही सोमवार व्रत कथा का पाठ भी करें.
. आखिर में शिवलिंग के सामने घी का दीपक जलाएं और शिवजी की आरती करें.
Disclaimer: यहां दी गयी सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. इस तरह की कोई भी मान्यता और जानकारी की हम पुष्टि नहीं करते हैं. किसी भी मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से बात करें.