Mangalwar ke Upay: हर एक दिन किसी न किसी भगवान का माना जाता है. प्रत्येक दिन का अपना अलग ही महत्व होता है. उसी प्रकार उस दिन की सच्चे मन से पूजा की जाती है. मंगलवार की पूजा करने से आपके सारे दुख दूर होने लगते हैं साथ ही मंगलवार का दिन पवन पुत्र हनुमान का माना जाता है. आप ने अपने बड़े-बुजुर्गों से कहते सुना होगा की अधिकतर लोगों को मंगल ग्रह परेशान करता है. हनुमान जी को मंगल ग्रह के स्वामी कहा जाता है यदि किसी भी व्यक्ति के जीवन में मंगल ग्रह परेशान कर रहा है तो ऐसे में उन्हें हनुमान जी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए.
शास्त्रों में मंहल ग्रह के दोष से बचने के लिए कई प्रकार के उपाय बताए जाते हैं. ऐसे में आप लोग मंगलवार के दिन बंदरों को गुड, मूंगफली, केला वा आदि प्रकार की चीजों को खिलाएं उस उपाय को कम से कम 11 मंगलवार करना चाहिए.
आप ने कई बार ध्यान दिया होगा कि कुछ लोगों को आय दिन नजर लगती रहती है और वह लोग रोजाना बिमार होने लगते हैं साथ ही उनका काम में मन नहीं लगता है ऐस में आप सबसे पहले मंगलवार के दिन जौ के आटे में काला तिल और तेल मिलाकर एक रोटी बनाएं. इसमें तेल और गुड़ चुपड़कर नजर लगने वाले व्यक्ति या बच्चे से सात बार वारकर भैंस को खिला दें. ऐसा करने से बुरी नजर क प्रभाव तुरंत दूर होने लगेगा.
यदि कोई व्यक्ति अपने जीवन में शनि दोष से परेशान हैं तो मंगलवार के दिन तुलसी के 108 पत्तों पर पीले चंदन से राम का नाम लिखें और उनकी माला बनाकर हनुमान जी को पहना दें. ऐसा करने से शनि दोष दूर होगा.
Disclaimer: यहां पर मौजूद जानकारी के लिए Thejbt.com किसी भी प्रकार की मान्यता और जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को प्रयोग में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।