IRCTC के ऑफर से करें 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, EMI में भरें किराया!

इंडियन रेलवे की शाखा IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने एक विशेष टूर पैकेज पेश किया है, जिसके जरिए यात्री ट्रेन से देश के 7 प्रमुख ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कर सकते हैं. इस टूर पैकेज में खास बात यह है कि यात्रियों को खर्च को EMI (किस्तों) में भरने की सुविधा भी मिल रही है.

Indian Railway: IRCTC पहले ही भारतीय यात्रियों के लिए विभिन्न पैकेज उपलब्ध कराता है, जो ट्रेन और फ्लाइट्स के माध्यम से महत्वपूर्ण धार्मिक और पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराते हैं. अब यह 7 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा के लिए एक नया टूर पैकेज प्रस्तुत कर रहा है, जो खास तौर पर भक्तों के लिए तैयार किया गया है. इस टूर के तहत यात्रा का खर्च EMI के जरिए चुकता किया जा सकता है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें. 

यह टूर 11 अप्रैल से शुरू होगा और 22 अप्रैल 2025 तक चलेगा. इस यात्रा में कुल 11 रातें और 12 दिन रहेंगे. IRCTC यह यात्रा 'भारत गौरव ट्रेन' के माध्यम से कराएगा, जो देशभर के प्रमुख धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराती है. यात्रियों को इस पैकेज के तहत उज्जैन स्थित महाकालेश्वर और ओम्कारेश्वर, गुजरात के सोमनाथ और नागेश्वर, द्वारका, नाशिक में त्रयंबकेश्वर और पुणे में भीमाशंकर जैसे प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराए जाएंगे. इसके अतिरिक्त, औरंगाबाद के घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग और अन्य महत्वपूर्ण मंदिरों की यात्रा भी शामिल है.

इतने पैसे में करें 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन

इस टूर पैकेज में यात्रियों के लिए अलग-अलग श्रेणियों में पैकेज उपलब्ध हैं. कंफर्ट श्रेणी में, डीलक्स होटलों में एसी रूम्स और अन्य सुविधाओं के साथ एक व्यक्ति का पैकेज 52,200 रुपये का है. स्टैंडर्ड श्रेणी में, बजट होटलों में एसी रूम्स के साथ पैकेज की कीमत 39,550 रुपये है, और तीसरी श्रेणी (स्लीपर) में नॉन-एसी रूम्स के साथ पैकेज का मूल्य 23,200 रुपये है.

यात्रियों को EMI की सुविधा भी दी जा रही है, जिससे वे हर महीने 816 रुपये की आसान किस्तों में अपने खर्च को चुका सकते हैं. इस सुविधा का उद्देश्य उन लोगों को मदद देना है जो आमतौर पर बड़ी रकम एक साथ नहीं चुका सकते, खासकर निम्न आय वर्ग के लोगों को. साथ ही, इस यात्रा में LTC (Leave Travel Concession) का भी लाभ उपलब्ध है.

यहां से करें बुकिंग

यात्रा के लिए बुकिंग की प्रक्रिया काफी सरल है. इच्छुक यात्री IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं या फिर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय पर जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं. इसके अलावा, बुकिंग के लिए ग्राहक कुछ मोबाइल नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं. बुकिंग 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार लागू की गई है.

इस यात्रा का आनंद उठाने के लिए अब किसी को भी दूर-दूर के धार्मिक स्थलों की यात्रा करने में कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि आसान EMI विकल्प उपलब्ध हैं.

calender
23 March 2025, 11:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो