Indira Ekadashi: आज है इंदिरा एकादशी, जाने शुभ मुहूर्त और पूजा-विधि

Indira Ekadashi: जैसा आप लोग जानते ही हैं कि इन पितृ पक्ष के किन चल रहे हैं. ऐसे में आज के दिन इंदिरा एकादशी भी मनाई जा रही है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • पितृ पक्ष में इंदिरा एकादशी को काफी महत्व दिया जाता है.

Indira Ekadashi: पितृ पक्ष में इंदिरा एकादशी को काफी महत्व दिया जाता है. आज के दिन सभी महिलाएं व्रत और पूजा-पाठ में विशेष ध्यान देते हैं. यह एकादशी पितृपक्ष के दौरान हर साल आती है. इसीलिए इस व्रत का विशेष ध्यान दिया जाता है. पितृ पक्ष में पितरों के लिए श्राद्ध, तर्पण आदि किया जाता है. माना जाता है कि जिन लोगों की आत्मा यमलोक या पितरों के लोक में कष्ट भोग रही होती हैं, उनकी मुक्ति के लिए इंदिरा एकादशी का व्रत रखकर विष्णु की पूजा –अर्चना करनी चाहिए.इसका जिक्र पुराणों में भी मिलता है. जानकारों की मानें तो इंदिरा एकादशी का व्रत पितरों को अधोगाति से मुक्ति दिलाने वाला होता है. इस व्रत को करने से यक्ति पाप मुक्त हो जाता है.

 जानें शुभ मुहूर्त ?

एकादशी तिथि की शुरुआत -  9 अक्टूबर 12:36 पर होगी,

एकदाशी समापन- 10 अक्टूबर 3: 08 पर होगी,

व्रत करने का समय - 11 अक्टूबर सुबह 6:19 मिनट से शुरू रात 8:38 बजे तक

क्या है एकादशी का महत्व ?

हिंदू धर्म में एकादशी का काफी विशेष माना जाता है. आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है. ऐसा कहा जाता है कि इंदिरा एकादशी का व्रत रखने वाले व्यक्ति को मृत्यु के बाद बैकुंठ धाम में स्थान मिलता है. इसके साथ ही पितरों को मुक्ति मिलती हैं.

पुराणों के अनुसार एकामात्र इंदिरा एकादशी के दिन कन्या और कन्यादान औ अन्य पुण्यों का बराबर फल मिलता है. इसीलिए इस व्रत को रखना बेहद ही खास माना जाता है इस व्रत के बारे में ये भी कह जाता है कि इस व्रत को रखने वाले व्यक्ति के पितरों को नर्क लोक से मुक्ति मिलती है. साथ ही मोक्ष की प्राप्ति होती है.

calender
10 October 2023, 07:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो