बेहद शुभ है घर में इन 2 पक्षियों की तस्वीर लगाना, लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में वास्तु दोषों से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. अगर आप भी घर में सुख-शांति और आर्थिक स्थिति को ठीक करने के कुछ उपाय ढूंढ रही हैं, तो आप दो पक्षियों की तस्वीर अपने घर में लगा सकते हैं. आइए इस बारे में ज्योतिषाचार्य से विस्तार से जानते हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Vastu Tips: लोग अपने घर को सजाने और वास्तु दोष दूर करने के लिए कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं. घर में कुछ खास चीजें रखने से न सिर्फ घर की सुंदरता बढ़ती है, बल्कि वास्तु दोष भी दूर होते हैं. भारतीय वास्तु शास्त्र के अनुसार, नीलकंठ (Indian Roller Bird) और मोर को शुभ और सकारात्मकता लाने वाला माना जाता है. इनके चित्र घर में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है.

नीलकंठ की तस्वीर लगाने के फायदे

घर में नीलकंठ की तस्वीर लगाने से घर में शुभता और पॉजिटिव एनर्जी आती है. दरअसल ये पक्षी भगवान नीलकंठ का प्रिय माना जाता है. इससे घर में शुभता का वास होता है. साथ ही  यह तस्वीर नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करके घर में शांति बनाए रखती है. इतना ही नहीं घर में नीलकंठ की तस्वीर लगाने से धन संबंधी समस्याएं कम होती हैं. इसे ध्यान कक्ष या पूजा स्थान पर रखने से मन को शांति मिलती है. नीलकंठ को घर में रखने से अचानक आने वाले संकटों से बचाव होता है.

मोर की तस्वीर लगाने के फायदे

घर में यदि आप मोर की तस्वीर लगाते हैं तो इससे आपके घर में सुंदरता और शांति का माहौल बनता है. इसे घर में लगाने से वास्तुदोष दूर होते हैं और परिवार में संतुलन बना रहता है. मोर का चित्र खुशी और सुख-समृद्धि का प्रतीक है. यह तस्वीर घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलाकर स्वास्थ्य में सुधार करती है.
मोर का चित्र पति-पत्नी के बीच प्रेम और सामंजस्य बढ़ाता है. मोर भगवान कृष्ण और कार्तिकेय का वाहन है, इसलिए यह धार्मिक आस्था को भी मजबूत करता है.

नीलकंठ और मोर की तस्वीर लगाने की सही दिशा

आपके मन में अब ये सवाल होगा कि आखिर इन दोनों पक्षियों की तस्वीर को किस दिशा में लगाना चाहिए तो आइए जानते हैं. दरअसल नीलकंठ की तस्वीर उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह के लिए इसे पूजा कक्ष या घर के उत्तर-पूर्व कोने में लगाएं. इसे लिविंग रूम की उत्तर दिशा में लगाने से घर में शांति और समृद्धि आती है.

शुभ है घर में इन 2 पक्षियों की तस्वीर लगाना

मोर की तस्वीर को दक्षिण-पूर्व दिशा (अग्नि कोण) में लगाना शुभ होता है. यह दिशा रिश्तों और प्रेम को मजबूत करती है. साथ ही यह दिशा मानसिक शांति और सौभाग्य बढ़ाने के लिए उपयुक्त है. पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ाने के लिए इसे बेडरूम की दक्षिण-पूर्व दीवार पर लगाएं.  इसे लगाने के कुछ नियम भी दिए गए हैं. दरअसल क्षतिग्रस्त तस्वीर न लगाएं तस्वीर पुरानी, धुंधली, या क्षतिग्रस्त नहीं होनी चाहिए. इन्हें बाथरूम, रसोई या सीढ़ियों के पास न लगाएं. नियमित रूप से तस्वीर को साफ रखें ताकि सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे.

calender
23 November 2024, 03:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो