Jyeshtha Maas 2023: ज्येष्ठ मास की आज से हो गई है शुरुआत, जानिए इस माह के व्रत-त्यौहार की लिस्ट

JYeshtha Mass 2023: ज्येष्ठ मास की शुरुआत 06 जून यानी आज से शुरु हो चुकी है। इस माह में कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं। ज्येष्ठ माह विशेष रूप से भगवान सूर्यदेव को समर्पित है तो आइए इस माह की महिमा और महत्व के बारे में जानते है।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

हिंदी पंचांग के अनुसार वैशाख माह के समाप्त होते ही ज्येष्ठ माह की शुरुआत होती है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह साल का तीसरा महीना है। माना जाता है कि इस माह में सूर्य भयंकर रूप धारण करता है जिस कारण इस माह में अधिक गर्मी पड़ती है। सूर्य की ज्येष्ठता के कारण ही इस मास का नाम ज्येष्ठ रखा गया है। इस माह में सूर्य और वरुण देव की उपासना करना विशेष फलदायी माना जाता है। यह महिना आज से यानी 06 मई से शुरु हो गया है जो 04 जून तक रहेगा।

क्या है ज्येष्ठ माह का वैज्ञानिक महत्व

ज्येष्ठ माह में वातावरण और जल का स्तर गिरने लगता है, इसलिए इस माह में सभी को जल का सही उपयोग और आवश्यकता के अनुसार ही करना चाहिए। इसके साथ ही खान-पान और हीट स्ट्रोक की बीमारियों से बचाव आवश्यक है। इस माह में हरी सब्जियां, जल वाले फलों और सत्तू का सेवन करना चाहिए। इस माह में दोपहर के समय आराम करना भी लाभदायक माना जाता है।

वरुण देव और सूर्य की कृपा

इस माह में अगर संभव हो तो रोज सुबह और शाम को पौधे में जल दें, प्यासों को पानी पिलाए, लोगों को जल पिलाने का बंदोबस्त करें, जल की बर्बादी बिल्कुल न करे साथ ही इस घड़े और पंखों का दान करना चाहिए। रोज प्रातः काल उठकर स्नान आदि से निवृत होकर सूर्य मंत्र का जाप करने से भगवान सूर्य देव का आशीर्वाद मिलता है। अगर आपको सूर्य संबंधी कोई भी परेशानियां है तो ज्येष्ठ माह के हर रविवार को उपवास रखें।

ज्येष्ठ मास की पूजन विधि

ज्येष्ठ माह में स्नान, ध्यान और पूण्य कर्म का विशेष महत्व है। इस माह में पूजा-पाठ करने से जीवन में आ रही सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

ज्येष्ठ माह की वर्त त्योहार के लिस्ट

6 मई, शनिवार को ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष प्रारंभ हो रहा है।

7 मई रविवार को देवर्षि नारद जयंती मनाई जाएगी।

9 मई, मंगलवार को अंगारकी चतुर्थी

12 मई, शुक्रवार को शीतलाष्टमी है।

15 मई, सोमवार अपरा एकादशी 17 मई, बुधवार प्रदोष व्रत है।

19 मई, शुक्रवार को वट सावित्री का त्योहार और शनि जयंती है।

23 मई मंगलवार को वैनायकी गणेश चतुर्थी।

30 मई, मंगलवार को गंगा दशहरा।

31 मई, बुधवार को निर्जला एकादशी है।

4 जून, रविवार को पूर्णिमा संत कबीर जयंती है।

calender
06 May 2023, 05:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो