Kaal Sarp Dosh: कुंडली में काल सर्प दोष से क्या आप भी हैं परेशान, जरूर करें ये खास उपाय

Kaal Sarp Dosh: कुंडली में काल सर्प दोष को काफी अशुभ माना जाता है. यह दोष अधिकतर लोगों में पाया जाता है. अक्सर लोग इस दोष के कारण अपने जीवन में दुखी रहते हैं.

Shweta Bharti
Shweta Bharti

हाइलाइट

  • कुंडली में काल सर्प दोष को काफी अशुभ माना जाता है.

Kaal Sarp Dosh: कुंडली में काल सर्प दोष कई लोगों को अपना शिकार बना लेता है. जिस दोष की वजह से व्यक्ति अपने जीवन में कभी खुश नहीं रह पाता है. इस दोष को शास्त्रों में काफी अशुभ माना जाता है. कहा जाता है कि जिस व्यक्ति की कुंडली में काल सर्प दोष होता है तो व्यक्ति को जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कुंडली में काल सर्प दोष होने से व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रभावित होता है. इसलिए काल सर्प दोष की पूजा पूरे विधि विधान के साथ होना बेहद जरूरी है. काल सर्प दोष को कुडंली से दूर करने के कई उपाय बताए जाते हैं आइए जानते हैं.

क्या हैं काल सर्प के लक्षण?

1. जिस व्यक्ति को काल सर्प दोष होता है उस व्यक्ति के जीवन में समस्याएं पीछा नहीं छोड़ती हैं.

2. काल सर्प के व्यक्ति को मन में नकारात्मक विचार आने लगते हैं.

3. इसके अलावा संतान उत्पत्ति में अनेक बाधाएं आने लगती हैं.

4. जीवन के हर काम में असफलता हासिल करना या काम में रुकावट आना.

5. व्यक्ति को मानसिक तनाव झेलना.

6. सोते समय सपने में काला नाग या सांप दिखना.

काल सर्प के उपाय

रोजाना मंदिर जाना चाहिए

शास्त्रों के अनुसार बताया जाता है कि जिन लोगों को काल सर्प दोष होता है ऐसे लोगों को रोजाना मंदिर में जाकर भगवान शिव की पूजा-पाठ करनी चाहिए. साथ ही शिवलिंग पर अभिषेक करना चाहिए.

कुलदेवता का मंदिर

जिन लोगों की कुंडली में काल सर्प दोष होता है ऐसे लोगों को मंदिर जाकर कुलदेवता की पूजा करनी चाहिए.

मोरपंख

काल सर्प दोष वाले व्यक्तियों को अपने घर में मोरपंख का इस्तेमाल करना चाहिए. कहा जाता है कि घर में मोरपंख होना काफी शुभ होता है और काल सर्प को दोष को भी दूर करता है.

Disclaimer: यहां पर मौजूद जानकारी के लिए Thejbt.com किसी भी प्रकार की मान्यता और जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को प्रयोग में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

        calender
        09 August 2023, 10:38 AM IST

        जरूरी खबरें

        ट्रेंडिंग गैलरी

        ट्रेंडिंग वीडियो