Kajri teej 2023: कब है कजरी तीज जानिए शुभ मुहूर्त और पूजाविधि

Kajri teej 2023: शास्त्रों के अनुसार बताया जाता है कि एक साल में 3 तीज आती हैं पहली हरियाली तीज दो सबसे पहले मनाई जाती है दूसरी कजरी तीज और तीसरी हरतालिका तीज ये सभी तीज एक ही साल में आती हैं.

calender

Kajri teej 2023: एक साल में पड़नी वाली इन तीनों तीजों काकी महत्व होता है. इस दिन महिला व्रत रखती हैं और भगवान की पूजा करती हैं. भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को कजरी तीज मनाई जाती है. कजरी तीज को कज्जली तीज भी कहा जाता है. इस साल यह 2 सितंबर को मनाई जा रही है. इस तीज के दौरान माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा की जाती है. साथ ही जीवन में सुख-शांति रहने की कामना करती हैं. महिलाएं इस त्योहार को काफी धूम-धाम के साथ मनाती हैं.

जानें शुभ मुहूर्त

भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि का प्रारंभ 01 सितंबर 2023 दिन शुक्रवार की रात 11 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा. भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि समाप्त 2 सितंबर दिन शनिवार की रात 8 बजकर 49 मिनट पर होगा.

क्या है कजरी तीज का महत्व?

कजरी तीज का खासकर महत्व सनातन धर्म में माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. साथ ही भगवान शिव और माता पार्वती से अपने पति की लंबी आयु के लिए कामना करती हैं. 

इसके साथ ही कजरी तीज पर महिलाएं काफी दिनों पहले से ही तैयारियां शुरू कर देती हैं. ऐसा कहा जाता है कि जो महिला कजरी तीज पर व्रत रखती है उसे भगवान शिव और माता पार्वती के सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इस दिन महिलाए मिठाई में गुझिया,घेवर और काजू कतली घर में बनाती हैं. इतना ही इस दिन सत्तू बनाने की परंपरा काफी समय से चली आ रही है. First Updated : Friday, 01 September 2023