Kalashtami 2023 : देश में 5 नवंबर को मनाई जाएगी कालाष्टमी, राशियों के हिसाब से करें दान

Kalashtami November 2023 : कालाष्टमी को काल भैरव की पूजा निशाकाल यानी रात में होती है. इस दिन दान करने से बहुत पुण्य मिलता है.

Kalashtami Upay : देश में 5 नवंबर, 2023 को कालाष्टमी मनाई जाएगी. यह हर माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. इस दिन काल भैरव की पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है. कालाष्टमी को काल भैरव की पूजा निशाकाल यानी रात में होती है. इस दिन दान करने से बहुत पुण्य मिलता है. आपके लिए राशियों के अनुसार दान देना अच्छा होगा. कालाष्टमी को वृषभ राशि के जातक चावल, चीनी और सफेद वस्त्र का दाम करें. मिथुन राशि वाले महिलाओं को हरी चूडियां भेंट करें और कर्क राशि के जातक दूध, दही, माखन, मिश्री व सफेद वस्त्र दान करें. धनु राशि के लोग चना दाल, बेसन, परे केले और पीले रंग के वस्त्र दान करें.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो