Kali Puja 2023: अपने भक्तों को भय मुक्त करती हैं मां काली, जानें क्या है महत्व?

Kali Puja 2023: मां काली, माता पार्वती का ही रोद्र रूप है. मां काली हैं कई राक्षसों का वध कर अपने भक्तों का उनके प्रकोप से मुक्ति दिलाई थी.

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

Kali Puja 2023: मां काली, माता पार्वती का ही रोद्र रूप है. मां काली हैं कई राक्षसों का वध कर अपने भक्तों का उनके प्रकोप से मुक्ति दिलाई थी. ऐसा कहा जाता है कि मां काली की पूजा करने से साधक को हर प्रकार के भय और कष्टों से मुक्ति मिलती है. ''मां काली'' को कई नामों से जाना जाता है. जिसमें मां काली, कालिका, कालरात्रि, शामिल हैं. छोटी दिवाली पर मां काली की पूजा की जाती है जो शुभ मानी जाती है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो