Kamika Ekadashi 2023: आज है कामिका एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त और कैसे करें भगवान श्रीहरि विष्णु को प्रसन्न

Kamika Ekadashi 2023: एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन भगवान श्रीहरि की उपासना की जाती है. जानें शुभ मुहूर्त

calender

Kamika Ekadashi 2023: शास्त्रों में इस एकादशी का काफी शुभ माना जाता है साथ ही कहा जाता है कि जो व्यक्ति भगवान श्रीहरि को प्रसन्न कर देता है भगवान श्रीहरि उनके जीवन में सभी प्रकार के कष्टों से छुटकारा दिलाते हैं. कामिका एकादशी श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की 11वीं तिथि को मनाई जाने वाली है.

साल 2023 में कामिका एकादशी 13 जुलाई यानी की आज मनाई जा रही है. कामिका एकादशी का हिंदुओं में काफी महत्व माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की सच्चे मन से पूजा की जाती है. साथ यह दिन भगवान शिव के भक्तों के लिए विशेष माने जाते है.

जानें शुभ मुहूर्त?

कामिका एकादशी का आरंभ 12 जुलाई को शाम 05 बजकर 59 मिनट से होगा और 13 जुलाई को शाम 06 बजकर 24 मिनट पर होगा. कामिका एकदाशी व्रत पारण का समय 14 जुलाई को सुबह 05 बबकर 33 मिनट से सुबह 08 बजकर 18 मिनट तक रहेगा.

कैसे करें भगवान श्रीहरि विष्णु को प्रसन्न?

1. सबसे पहले स्नान करने के बाद पीले वस्त्र धारण कर लें.

2. फिर सूर्य देव को जल अर्पित करें.

3. उसके बाद कामिका एकादशी व्रत और विष्णु पूजा का संकल्प करके व्रत प्रारंभ करें.

4. आज के दिन ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन करना न भूलें.

5. इसके सआथ ही काम, क्रोध, लोभ, घृणा, आदि गलत आदतों से दूर रहें.

6. शुभ मुहूर्त में ही भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करें.

7. भगवान विष्णु की मूर्ति पर पीले रंग के फूल, अक्षत, हल्दी, रोली, तुलसी, दल, मिठाई, धूप, गंध आदि से उनका पूजन करें.

8. पूजा के दौरान भगवान श्रीहरि के मंत्रों का जाप आवश्य करें.

9. उसके बाद श्रीहरि की कथाएं जरूर पढ़ें.

10. साथ ही श्रीहरि चालीसा का पाठ करना न भूलें. First Updated : Thursday, 13 July 2023