Kanwar Yatra 2023: भोले के जयकारों से शुरू हुई कांवड़ यात्रा, हरिद्वार जाने वाले रखें इन बातों का ध्यान

Kanwar Yatra 2023: आज से सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है. सावन महीने के पहले दिन से धर्मनगरी हरिद्वार के लिए कावड़ यात्रा शुरू हो गई है.  वही 8 जुलाई से कावड़ यात्रा के लिए यातायात प्लान लागू  कर दिया जाएगा.

calender

Kanwar Yatra 2023: धर्मनगरी हरिद्वार देवे के देव महादेव के जयकारों स गूंजने लगी है. सभी श्रद्धालु मंगलवार से विधिवत तौर पर हरिद्वार के लिए यात्रा पर निकल पड़े हैं. सावन महीने के शुरुआती हफ्ते में पैदल कावड़ यात्रा रहेगी और उसके बाद यानी 10 जुलाई के बाद डाक कांवड़ शुरू की जाएगी. डाक कावड़ में वाहनों से बड़ी-बड़ी कावड़ लेकर गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार पहुंचते हैं.

कावड़ यात्री रखें ये खास ध्यान-

8 जुलाई से हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के लिए वाहनों की व्यवस्था लागू कर दी जाएगी.

इस दौरान भारी वाहनों को शहर में प्रवेश करने पर मनाही है.

कावड़ यात्री को यात्रा के दौरान अपने पास अपना पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा.

12 फीट से ऊंची कांवड़ लाने की सख्त मनाही है.

कावड़ यात्रियों के लिए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम-

हरिद्वार जाने वाले कांवड़ यात्रियों के सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किया गया है. मेला क्षेत्र को 12 सुपर जोन में और  33 जोन व 153 सेक्टरों में बांटा गया है. उत्तराखंड पुलिस के दो हजार पुलिसकर्मियों के अलावा  paramilitary बलों की छह कंपनियों भी सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं. याता व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए डायवर्सन योजना भी लागू किया गया है.

आपको बता दें कि  सावन के पहले हफ्ते में कांवड़ यात्रियों का आवागमन होगा  तो वही 10 जुलाई के बाद से  डाक कांवड़  का जोर रहेगा, साथ ही दोपहिया और चौपहिया वाहनों से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचेंगे. कांवड़ियों को पार्किंग के लिए क्यूआर कोड की व्यवस्था की गई है. 




  First Updated : Tuesday, 04 July 2023