Karva chauth 2023: करवा चौथ पर भूलकर भी न करें ये काम वरना हो सकता है अशुभ
Karva chauth 2023: आज पूरे देशभर में करवा चौथ का त्योहार बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. साथ ही कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. यह व्रत पूरे 13 घंटे और 9 मिनट तक रखा जायेगा.
Karva chauth 2023: आज पूरे देशभर में करवा चौथ का त्योहार बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. साथ ही कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. यह व्रत पूरे 13 घंटे और 9 मिनट तक रखा जायेगा. ऐसे आखस मौके पर आपको कुछ ऐसी बातों को ध्यान में रखना चाहिए जिससे आपका व्रत असफल न हो पाए.
आज के दिन सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग की चीजें जैसे, काजल, सिंदूर, बिंदी, मंगलसूत्र व आदि प्रकार की चीजें किसी को भी दान नहीं करनी चाहिए. इसके अलावा जैसे कि आप लोग जानते ही हैं कि करवा चौथ के दिन चंद्रमा को देखकर और पति को छलनी में देखकर ही व्रत पूरा किया जाता है.
लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि बिना चंद्रमा निकले व्रत न खोले. यदि आप ऐसी करती हैं तो इससे आपके पति का जीवन संकट में पड़ सकता है. आप ने अक्सर देखा होगा कि महिलाएं व्रत के दौरान दिन में सो जाती है जो कि गलत है करवा चौथ के दिन भूलकर भी ऐसा न करें इससे आपको व्रत का फल नहीं मिलेगा साथ ही इससे वास्तु दोष भी हो सकता है.