कल या परसो कब है करवा चौथ जानें सही तारीख और चांद निकलने का समय

Karwa Chauth 2024 Date: करवा चौथ सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस व्रत को शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए करती हैं. इस दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और रात में चांद निकलने के बाद उसे अर्घ्य देकर पारण करती हैं., लेकिन इस बार करवा चौथ कब है इसको लेकर काफी कंफ्यूजन है. तो चलिए सारी कंफ्यूजन दूर करते हैं और पूजा का शुभ मूहुर्त और चांद निकलने का समय जानते हैं.

calender

Karwa Chauth 2024 Date: करवा चौथ हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण और शुभ व्रत है, जिसे मुख्य रूप से उत्तर भारत में मनाया जाता है. यह व्रत खासतौर पर शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए रखती हैं. यह पर्व कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. यह न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि पति-पत्नी के बीच प्यार और विश्वास के बंधन को मजबूत करने का एक विशेष अवसर भी है. करवा चौथ के दिन महिलाएं सुबह जल्दी उठकर सरगी (जो सास द्वारा दी जाती है) खाती हैं. इसके बाद वे पूरे दिन व्रत रखती हैं और शाम को सोलह श्रृंगार करके करवा माता, गणेश भगवान और चंद्रमा की पूजा करती हैं.

करवा माता की पूजा के दौरान करवा (मिट्टी का बर्तन) का विशेष महत्व होता है, जिसे महिलाएं अपनी गोद में रखकर कथा सुनती हैं. पूजा के बाद, महिलाएं रात में चांद निकलने का इंतजार करती हैं. चंद्रमा को छलनी से देखने के बाद अर्घ्य दिया जाता है और फिर पति के हाथों से पानी पीकर या मिठाई खाकर व्रत तोड़ा जाता है. चांद को देखने और पति के द्वारा व्रत तोड़ने की यह परंपरा करवा चौथ की सबसे महत्वपूर्ण रस्म मानी जाती है.

कब है करवा चौथ

अगर आपको करवा चौथ की तारीख को लेकर कोई कंफ्यूजन है, तो बता दें कि इस साल करवा चौथ 20 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा. कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 20 अक्टूबर को सुबह 6:46 बजे शुरू होगी और 21 अक्टूबर को सुबह 4:16 बजे समाप्त होगी. इसलिए 20 अक्टबूर को ही करवा चौथ मनाया जाएगा.

करवा चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त

करवा चौथ पर पूजा करने का शुभ समय 20 अक्टूबर को शाम 5:46 बजे से लेकर 7:02 बजे तक का है. इस समय के दौरान करवा माता, चंद्रमा और गणेश भगवान की पूजा की जाती है, जिससे व्रत का विशेष लाभ प्राप्त होता है.

चांद निकलने का समय

करवा चौथ पर व्रत तभी पूरा होता है जब महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का पारण करती हैं. पंचांग के अनुसार, इस साल चांद 20 अक्टूबर को शाम 7:54 बजे निकलेगा. चांद को अर्घ्य देकर महिलाएं अपना व्रत खोल सकती हैं. करवा चौथ 2024 में सही पूजा विधि और समय का पालन करके इस पवित्र व्रत का पूरा फल प्राप्त किया जा सकता है. First Updated : Saturday, 19 October 2024