Karwa Chauth Vrat 2023: आज करवा चौथ के इस खास मौके पर सभी महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. वहीं कई पति भी अपनी पत्नि के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं. इस साल करवा चौथ आज यानी 01 नवंबर को मनाया जा रहा है.
इस दिन महिलाएं सारा दिन बिना कुछ अन्न - जल खाए व्रत रखती हैं और रात को चंद्रमा की पूजा कर छलनी से अपने पति का चेहरा देख अपनी व्रत पूरा करती हैं और उसके बाद कुछ खाती हैं.
अगर आप जानना चाहते हैं कि करवा चौथ का शुभ मुहूर्त क्या है तो बता दें कि इस बार करवा चौथ पूजा मुहूर्त - शाम 6 बजकर 05 मिनट से लेकर 7 बजकर 21 मिनट तक. वहीं करवा चौथ व्रत का समय है सुबह 6 बजकर 39 से लेकर रात 8 बजकर 59 मिनट तक . बता दें कि चंद्रोदय का समय है रात 8 बजकर 59 मिनट.
* शुभ समय - अभिजित 11बजकर 42 मिनट से लेकर 12 बजकर 26 मिनट तक
* दुष्टमुहूर्त - सुबह के 10 बजकर 14 मिनट से सुबह के 10 बजकर 58 मिनट
* कंटक - 2: 39 PM - 3:23PM
* यमघण्ट - सुबह 7 बजकर 17 मिनट से 8 बजकर 1 मिनट तक
* राहु काल - दोपहर 1 बजकर 27 मिनट से लेकर 2 बजकर 50 मिनट तक
* कुलिक - 10:14 AM - 10:58 AM
* कालवेला या अर्द्धयाम - 04:07 PM - 04:51 PM
* यमगण्ड - 6:33 AM - 7:56 AM
* गुलिक काल - 09:18 AM - 10:41 AM First Updated : Wednesday, 01 November 2023