केदारनाथ सबसे ज्यादा लोकप्रिय! 3 दिन में 5 लाख भक्तों का रजिस्ट्रेशन, चारधाम यात्रा के लिए जबरदस्त उत्साह

Kedarnath Yatra: चारधाम यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह है. सिर्फ 3 दिनों में 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं जिसमें केदारनाथ सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. सरकार तैयारियों में जुटी है वहीं रजिस्ट्रेशन और यात्रा से जुड़े बड़े अपडेट सामने आए हैं. जानें पूरी खबर!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Kedarnath Yatra: उत्तराखंड की पवित्र चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है. कपाट खुलने की तारीखों के ऐलान के बाद सिर्फ तीन दिनों में ही 5 लाख से ज्यादा लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिया है. इस बार यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तों के आने की संभावना जताई जा रही है जिसे देखते हुए सरकार भी तैयारियों में जुटी हुई है.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार केदारनाथ धाम इस बार भक्तों की पहली पसंद बना हुआ है. यहां अब तक सबसे ज्यादा 1,66,576 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं बदरीनाथ के लिए 1,55,046, गंगोत्री के लिए 96,445, यमुनोत्री के लिए 93,803 और हेमकुंड साहिब के लिए 5,151 यात्रियों ने पंजीकरण करवाया है.

कब खुल रहे हैं चारधाम के कपाट?

चारधाम यात्रा की शुरुआत अप्रैल के अंत से होगी और श्रद्धालु इन पावन धामों के दर्शन कर सकेंगे.

  • गंगोत्री और यमुनोत्री धाम: 30 अप्रैल
  • केदारनाथ धाम: 2 मई
  • बदरीनाथ धाम: 4 मई
  • हेमकुंड साहिब: 25 मई

यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

उत्तराखंड सरकार ने इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य कर दिया है. भक्तजन registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं. इसके अलावा ‘touristcareuttarakhand’ मोबाइल ऐप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है. अगर आप हेलीकॉप्टर सेवा से केदारनाथ जाना चाहते हैं, तो heliyatra.irctc.co.in पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. हेलीकॉप्टर टिकटों की बुकिंग अप्रैल के पहले हफ्ते में शुरू होने की संभावना है.

यात्रा के दौरान किसी भी परेशानी के लिए हेल्पलाइन नंबर

श्रद्धालुओं को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए सरकार ने टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं:

  • टोल-फ्री नंबर: 0135-1364 (24x7 सेवा)
  • अन्य हेल्पलाइन नंबर: 0135-2559898, 0135-2552627

केदारनाथ मार्ग से बर्फ हटाने में जुटे मजदूर

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है ऐसे में प्रशासन यात्रा मार्ग को सुचारु बनाने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहा है. लोनिवि के 50 से ज्यादा मजदूर लगातार केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने में जुटे हैं. हालांकि खराब मौसम के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

अधिकारियों के अनुसार, छोली लिंचौली से बड़ी लिंचौली और थारू कैंप के बीच बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है. पैदल यात्रियों के साथ-साथ घोड़ों और खच्चरों की आवाजाही के लिए भी रास्ते को तैयार किया जा रहा है.

श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं में सुधार

चारधाम यात्रा के दौरान भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं. इस बार यात्रा मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था को भी बेहतर बनाया जा रहा है. अब तक प्राइवेट गाड़ियों से आने वाले भक्तों की संख्या 5,802 पार कर चुकी है.

जल्द बनेगी चारधाम यात्रा परिषद

मुख्यमंत्री धामी ने यह भी ऐलान किया है कि चारधाम यात्रा को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए जल्द ही चारधाम यात्रा परिषद का गठन किया जाएगा. सरकार इस यात्रा को और बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है जिससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इस साल शुरू की गई शीतकालीन यात्रा को भी और विस्तार देने की योजना बनाई जा रही है.

इस बार यात्रा होगी खास

हर साल लाखों श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आते हैं, लेकिन इस बार यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी की उम्मीद है. अगर आप भी इस पवित्र यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो जल्द ही रजिस्ट्रेशन कर लें और अपनी यात्रा की तैयारी शुरू करें.

calender
23 March 2025, 07:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो