पूजा घर में इन 5 चीजों को रखना माना जाता है अशुभ! जानें वास्तु उपाय

हिंदू धर्म को मानने वाले ज्यादातर लोग अपने घर में एक छोटी सी मंदिर जरूर बनाते हैं. इसी मंदिर में पूजा-पाठ करते हैं. लेकिन कई बार कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिसकी वजह से पूजा-पाठ के सही परिणाम नहीं आते हैं. यहां पर ऐसी ही गलत चीजों से बचने के लिए वास्तु उपाय बताए गए हैं.

Vastu remedies: वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूजा घर या मंदिर घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रमुख स्रोत माना जाता है. पूजा घर से निकलने वाली ऊर्जा का प्रभाव परिवार के सभी सदस्यों पर पड़ता है, जिससे घर में सुख, समृद्धि और शांति बनी रहती है. हालांकि, कुछ विशेष वस्तुएं घर के मंदिर में रखना अशुभ माना जाता है, क्योंकि इनसे नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है. आइए जानते हैं पूजा घर से जुड़ीं कुछ वास्तु टिप्स.

अनुपयोगी सामग्री से बचें 

वास्तु के अनुसार, पूजा घर में कभी भी ऐसी वस्तुएं नहीं रखनी चाहिए जो पूजा से संबंधित न हों और अनुपयोगी हो. उदाहरण के लिए, अगरबत्ती के खाली पैकेट, सूखे फूल, माला और हार जैसी चीजें. इन वस्तुओं को रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और दरिद्रता भी आ सकती है. 

खंडित मूर्तियों से बचें  
पूजा घर में खंडित या टूटी हुई मूर्तियों को रखना वास्तु के अनुसार गलत माना जाता है. इस प्रकार की मूर्तियां घर में अशुभ फलों को आकर्षित करती हैं और नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं. इसके अलावा, इनसे पूजा के शुभ फलों में कमी आती है.

टूटे बर्तन न रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूजा घर में टूटे-फूटे बर्तन रखना अशुभ माना जाता है. यह न केवल घर के आर्थिक संकट को बढ़ाता है बल्कि परिवार में अनबन और विवादों को भी जन्म देता है. पूजा घर में बर्तनों का साफ और सही स्थिति में होना बहुत जरूरी है.

माचिस का उपयोग न करें
पूजा घर में माचिस रखने से भी बचना चाहिए. माचिस के द्वारा आग को नियंत्रित किया जाता है, लेकिन इसे पूजा घर में रखने से वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में अशांति और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार रुकता है और घर में तनाव बढ़ सकता है.

पितरों की तस्वीर न लगाएं 
वास्तु के अनुसार, पूजा घर में पितरों या पूर्वजों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. ऐसा करना भगवान का अपमान करने जैसा माना जाता है. पितरों की तस्वीर को हमेशा दक्षिण दिशा में ही रखें, ताकि सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे और घर में सुख-शांति का वातावरण बना रहे.

इन वास्तु उपायों को अपनाकर आप अपने घर के पूजा घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकते हैं, जिससे न केवल आपके परिवार का सुख-समृद्धि बढ़ेगी बल्कि पूजा के शुभ फलों में भी वृद्धि होगी.

calender
30 March 2025, 11:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag