अक्टूबर महीने में कब है दशहरा, करवा चौथ, धनतेरस, जानें सब कुछ

October Festival Seasion: अक्टूबर के महीने में कई सारे त्यौहार पड़ने वाले हैं, पंचांग के अनुसार, अक्टूबर माह के सभी व्रतों व त्योहारों के बारे में बताया है. देखा जाए तो इसी महीने कई बड़े पर्व-त्योहार हैं, जो हिंदू धर्म के लिए खास मायने रखे हैं. ऐसे में मन में ये सवाल आता है कि कब से ये सारे त्यौहार पड़ रहे हैं. आइए जानते हैं तारीख.

JBT Desk
JBT Desk

October Festival Seasion: सितंबर महीना खत्म होने वाला है. वहीं, अक्टूबर शुरू होते ही पर्व की झड़ी लगने वाली है. अक्टूबर में कई महत्वपूर्ण पर्व हैं. इसी महीने में 2 अक्टूबर को सर्वपितृ अमावस्या है. 03 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि शुरू होंगे. करवा चौथ भी इसी महीने है. तो चलिए देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि पर्वों के दृष्टिकोण से अक्टूबर कितना खास है.

अक्टूबर में सर्वपितृ अमावस्या से पर्व की शुरुआत होने जा रही है. वहीं, नरक चतुर्दशी से महीने का अंत होगा. इस दौरान और भी कई बड़े पर्व त्योहार हैं. नवरात्रि के बाद इस महीने में दशहरा, करवा चौथ, धनतेरस समेत कई व्रत और त्योहार हैं.

अक्टूबर 2024 व्रत-त्योहार लिस्ट

➤सर्वपितृ अमावस्या, सूर्य ग्रहण: त्यौहारों की बात की जाए तो 2 अक्टूबर को ये पड़ने वाली है.

➤शारदीय नवरात्र प्रारंभ, घटस्थापना: ये त्यौहार गुरुवार 3 अक्टूबर को पड़ने वाला है. 

➤शारदीय नवरात्र प्रारंभ: नवरात्री की शुरुआत 3 अक्टूबर से होने वाली है. 

➤विनायक चतुर्थी: ये त्यौहार शुक्रवार 6 अक्टूबर को पड़ने वाला है. 

➤स्कन्द षष्ठी: ये त्यौहार रविवार 8 अक्टूबर को पड़ने वाला है. 

➤दुर्गा पूजा महाष्टमी और महानवमी: ये त्यौहार 11 अक्टूबर को पड़ने वाला है. 

➤विजयादशमी, दशहरा : ये त्यौहार 12 अक्टूबर को पड़ने वाला है. 

➤पापांकुशा एकादशी व्रत: ये त्यौहार 13 अक्टूबर को पड़ने वाला है. 

➤प्रदोष व्रत: ये त्यौहार 15 अक्टूबर को पड़ने वाला है. 

➤शरद पूर्णिमा: ये त्यौहार 16 अक्टूबर को पड़ने वाला है. 

➤कार्तिक मास प्रारम्भ: ये त्यौहार 18  अक्टूबर को पड़ने वाला है. 

➤करवा चौथ: ये त्यौहार 20 अक्टूबर को पड़ने वाला है. 

➤रमा एकादशी: ये त्यौहार 28 अक्टूबर को पड़ने वाला है. 

➤धनतेरस, यमदीप, प्रदोष व्रत: ये त्यौहार 29 अक्टूबर को पड़ने वाला है. 

➤नरक चतुर्दश: ये त्यौहार : ये त्यौहार 31अक्टूबर को पड़ने वाला है. 

calender
26 September 2024, 06:33 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो