जानिए तुलसी का पौधा सूखने का सबसे बड़ा कारण क्या है?
तुलसी का पौधा माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है साथ ही ये भी कहा जाता है कि तुलसी की पूजा किए बिना भगवान विष्णु की पूजा अधूरी मानी जाती है।
पितृ दोष
आपको बता दें कि यदि तुलसी का पौधा देखरेख के बाद भी लगातार सूख रहा है, तो ऐसे में पितृ दोष का प्रकोप माना जाता है।इससे घर परिवार में मनमुटाव रहने लगता साथ ही घर में लड़ाई-झगड़ा होने लगता है।
छत पर न रखें तुलसी का पौधा
तुलसी का पौधा कभी भी छत पर नहीं रखना चाहिए। इससे आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती है। बुध को व्यापार और धन का ग्रह माना गया है।
कुंडली में केतु दोष
यदि तुलसी के पौधे पर किसी पक्षी ने कोई घोंसला बना लिया है,तो समझ जाएं कि कुंडली का दुष्प्रभाव आपके जीवन पर पड़ना शुरू हो गया है।