Lord Rama in Dream: हिंदू धर्म में भगवान राम को आराध्य माना गया है. हर घर में इनकी पूजा की जाती है. वहीं कई लोगों को सपने में देवी - देवता दिखाई देते हैं जो काफी रेयर होती है. सपने में देव दिखना कैसा माना जाता है आज हम इस बात पर चर्चा करेंगें. दरअसल, स्वप्न शास्त्र के अनुसार किसी व्यक्ति के सपने में अगर देव के दर्शन होते हैं तो वह उसके भविष्य से संबंधित बताया गया है.
स्वप्न शास्त्र बताता है कि अगर किसी व्यक्ति के सपने में देव के दर्शन होने का अर्थ उसके भविष्य में होने वाली किसी घटनाओं के बारे में बताता है. जिससे वह स्तर्क रहे.
अगर किसी व्यक्ति के सपने में भगवान राम का मंदिर या भगवान राम के दर्शन होते हैं तो वह सपना अतियंत शुभ माना गया है. जिसका अर्थ होता है लंबे समय के अटके कार्य के बनने का योग होते हैं. साथ ही व्यक्ति की सारी परेशानी के हल मिलेगा और नए रास्ते खुलेंगे.
अगर किसी के सपने में भगवान राम से साथ - साथ उनके सबसे बड़े भक्त हनुमान जी के भी दर्शन होते हैं तो यह खुशियों की बारिश होने के समान है. जिसका अर्थ है कि आपके सारे संकट दूर होने वाले हैं क्योंकि वह कहते हैं न ''संकट कटे सब पीरा, जो सुने हनुमत बल - बीरा''.
(Disclaimer - यहां दी गई जानकारी सभी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों के आधार पर दी गई है. Janbhawana Times इसकी पुष्टि नहीं करता ) First Updated : Monday, 23 October 2023