Maa Saraswati: शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि 24 घंटे में एक बार देवी सरस्वती हर व्यक्ति की जुबान पर बैठती हैं. उस समय व्यक्ति जो भी बात कहता है वह सच हो जाती है. आइये जानते हैं आखिर किस दिन और किस समय में माता सरस्वती का वास होता है.
जीवन में सफलता के लिए चाहे वह करियर में हो पढ़ाई में, माँ सरस्वती का आशीर्वाद जिस भी व्यक्ति के ऊपर होता है उसके जीवन की सफलता की सीढ़ियों का द्वार खुल जाता है.
बता दें कि हिन्दू धर्म में ब्रह्म मुहूर्त को सबसे ज़्यादा शुभ माना गया है. यह समय सुबह 3 बजे से लेकर सूर्योदय होने तक के बीच का होता है.
शास्त्रों में कहा गया है सुबह 3:20 बजे से लेकर 3:40 मिनट के बीच में माता सरस्वती जुबान पर विरजमान रहती हैं. इस समय पर बोली गयी हर बात सच हो जाती है.
यही कारण है कि बड़े बुजुर्ग ऐसा कह गए हैं की व्यक्ति को अपनी वाणी में कभी भी कटुता नहीं रखनी चाहिए, इसलिए ऐसे में व्यक्ति को सोच समझकर ही बोलना चाहिए .
छात्रों को ओम ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः मंत्र का जाप करना चाहिए, ऐसा कहा जाता है कि इस मंत्र को प्रतिदिन जाप करने से बुद्धि की वृद्धि होती है.
ऐसा भी कहा जाता है की मां सरस्वती का आशीर्वाद भी जभी मिलता है जब पूरे धार्मिक अनुष्ठान के साथ नियमों का पालन करें.