Madan Dwadashi Vrat 2023: रविवार को है मदन द्वादशी का व्रत, जानें आज के दिन क्या करें खास उपाय?

मदन द्वादशी व्रत चैत्र शुक्ल द्वादशी को रखा जाता है, इस बार यह व्रत 2 अप्रैल दिन रविवार यानी की आज रखा जायेगा।हिंदू धर्म के अनुसार कहा जाता है कि जब भी मदन द्वादशी का व्रत आता है उस दिन सभी लोग कामदेव की पूजा-अर्चना करते हैं।जो भी व्यक्ति इस दिन भगवान विष्णु की सच्चे मन से पूजा करते हैं उनकी इच्छा जरुर पूरी होती है।

Shweta Bharti
Shweta Bharti

हाइलाइट

  • आज है मदन द्वादशी का व्रत, आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करनी चाहिए।

मदन द्वादशी व्रत चैत्र शुक्ल द्वादशी को रखा जाता है, इस बार यह व्रत 2 अप्रैल दिन रविवार यानी की आज रखा जायेगा।हिंदू धर्म के अनुसार कहा जाता है कि जब भी मदन द्वादशी का व्रत आता है उस दिन सभी लोग कामदेव की पूजा-अर्चना करते हैं।जो भी व्यक्ति इस दिन भगवान विष्णु की सच्चे मन से पूजा करते हैं उनकी इच्छा जरुर पूरी होती है।

मान्यताओँ के अनुसार माना जाता कि भगवान विष्णु के आशीर्वाद से पुत्र के खोने का दुख नही रहता है। साथ ही ये भी कहा जाता कि उस व्यक्ति को कष्टों से छुटकारा मिलता है। आपको बता दें कि इस द्वादशी को लेकर पौराणिक कई कथाओं के बारे में बताया जाता है।साथ ही इनकी कथाएं दैत्य माता दिति से जुड़ी हैं।

आप ने देखा होगा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो पूजा और व्रत करते समय कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिससे उनके जीवन में अनेक प्रकार की परेशनियां का आने लगती हैं। साथ ही घर से सुख-शांति चली जाती है । इस दिन मदन द्वादशी व्रत रखते समय कुछ विशेष प्रकार की सावधानियों बरतनी चाहिए ।

आर्थिक तंगी से परेशान

यदि आप काफी समय से आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो आज के दिन पीली सरसों के दाने लें और भगवान विष्णु के चरणों में रख दें।साथ ही उनके मंत्रों का जाप करना न भूलें। मंत्र- 'ऊँ नमो भगवते नारायणाय’। इस मंत्र को कम से कम 5 बार करें।इसके साथ ही सरसों के दानों को उठाकर अपने सिर के ऊपर से सात बार उतार लें और उसे किसी दक्षिण दिशा की ओर जला दें।

काम में नहीं मिल रही सफलता

यदि आप अपने ऑफिस में उच्च पद को पाने की आस लगाएं बैठे हैं, लेकिन आपके काम में किसी न किसी प्रकार से अड़चने आती रहती हैं।साथ ही आप अपने काम सफालता हासिल नहीं कर पा रहें हैं, तो ऐसी स्थिति में अपने घर सूर्य यंत्र की स्थापना कर करनी चाहिए।साथ ही सच्चे मन से पूरे विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए।

नकारात्मक शक्तियां करें दूर

यदि आपके आस-पास नकारात्मक शक्तियां मौजूद है और आप उनसे काफी दुखी हैं, तो ऐसी स्थिति में आपको सबसे पहले सूर्यदेव को जल अर्पित करना चाहिए साथ ही सूर्यदेव के मंत्रों का सच्चे मन से जाप करना चाहिए।ऐसा करने से आपके घर में मौजूद सभी नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाएंगी।

calender
02 April 2023, 03:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो