Magh Month 2025: हिंदू पंचांग में माघ मास का विशेष महत्व है। इस माह में स्नान, दान और पूजा-पाठ करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं. भक्तजन विशेषकर प्रयागराज में संगम तट पर कल्पवास करते हैं. आइए जानते हैं कि इस वर्ष माघ मास कब से प्रारंभ हो रहा है और किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है.
माघ माह 2025 की तिथि
आपको बता दें कि हिंदू कैलेंडर के अनुसार माघ मास पौष पूर्णिमा के बाद आरंभ होता है. इस वर्ष माघ माह 14 जनवरी 2025 से प्रारंभ होगा और 12 फरवरी 2025 को समाप्त होगा. इसी दिन मकर संक्रांति का पर्व भी मनाया जाएगा. इस मास में सूर्य देव और भगवान विष्णु नारायण की आराधना का विशेष विधान है.
माघ माह का धार्मिक महत्व
माघ माह में गंगा स्नान का विशेष महत्व है. यदि गंगा स्नान संभव न हो, तो स्नान जल में गंगा जल मिलाकर स्नान करना चाहिए. इससे गंगा स्नान के समान पुण्य फल की प्राप्ति होती है.
माघ माह में ध्यान रखने योग्य बातें:-
बहरहाल, माघ माह का पालन धार्मिक आस्था और सत्कर्मों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस पवित्र माह में श्रद्धा और नियमपूर्वक पूजा-पाठ तथा दान करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और पुण्य फल की प्राप्ति होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. हम एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देते हैं.) First Updated : Tuesday, 07 January 2025