महाकुंभ 2025: मकर संक्रांति पर आज है पहला अमृत स्नान, जानें कौन सा अखाड़ा लगाएगा आस्था की पहली डुबकी

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 की भव्य शुरुआत हो चुकी है. कड़ाके की ठंड के बावजूद लाखों श्रद्धालु संगम पर पुण्य स्नान के लिए उमड़ रहे हैं. विदेशी भक्तों की मौजूदगी और दिव्य सजावट से मेला क्षेत्र आस्था से सराबोर है. मकर संक्रांति पर अखाड़ों का अमृत स्नान मुख्य आकर्षण बना हुआ है.

calender

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के पहले 'अमृत स्नान' की शुरुआत मकर संक्रांति पर आज, 14 जनवरी को हो चुकी है. श्रद्धालुओं और संतों की भारी भीड़ के बीच यह पावन स्नान किया जा रहा है. बता दें कि महाकुंभ में आज के अमृत स्नान के दौरान सबसे पहले श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा के संत-महंतों ने डुबकी लगाई. ये अखाड़े सुबह 5:15 बजे शिविर से रवाना हुए और 6:15 बजे संगम घाट पर पहुंचे. स्नान के लिए 40 मिनट का समय दिया गया.

दूसरा अमृत स्नान - निरंजनी और आनंद अखाड़ा

वहीं आपको बता दें कि दूसरे स्थान पर श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा और श्री पंचायती आनंद अखाड़ा अमृत स्नान करेंगे. इनका स्नान सुबह 7:05 बजे से 7:45 बजे तक संपन्न होगा.

तीसरा अमृत स्नान - जूना, आवाहन और पंचाग्नि अखाड़ा

तीसरे क्रम में श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, आह्वान अखाड़ा और पंचाग्नि अखाड़े स्नान करेंगे. ये अखाड़े सुबह 8:00 बजे घाट पर पहुंचेंगे और 40 मिनट तक स्नान करेंगे.

सबसे आखिर में स्नान करेगा निर्मल अखाड़ा

महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान के दिन श्री पंचायती निर्मल अखाड़े की टोली सबसे आखिर में स्नान के लिए निकलेगी. अखाड़े के शिविर से टोली के प्रस्थान का समय दोपहर 2:20 बजे निर्धारित किया गया है. यह टोली दोपहर 3:40 बजे घाट पर पहुंचेगी. अखाड़े को स्नान के लिए 40 मिनट का समय दिया गया है. टोली शाम 4:20 बजे घाट से शिविर में वापस आएगी.

सीएम योगी का बयान

आपको बताते चले कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा, ''प्रथम स्नान पर्व पर 1.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया.''

आगामी स्नान की तिथियां

बहरहाल, महाकुंभ में अगला अमृत स्नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर और 12 फरवरी को वसंत पंचमी के दिन होगा. First Updated : Tuesday, 14 January 2025