score Card

Mahabharata: दुर्योधन ने अंतिम सांस लेते समय कृष्ण को क्यों दिखाईं 3 उंगलियां? क्या था इसका मतलब

Mahabharata: महाभारत में हमने दुर्योधन का नाम तो सुना ही होगा. दुर्योधन को महाभारत युद्ध न लड़ने या रोकने के कई प्रस्ताव मिले. लेकिन उन्होंने सभी शांति प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया. युद्ध तय हो जाने के बाद भी उनके पास पांडवों से बातचीत करके युद्ध को सौहार्दपूर्ण तरीके से रद्द करने का प्रस्ताव था. युद्ध के दौरान भी बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने के बाद उन्हें शांतिपूर्वक युद्ध रोककर अन्य लोगों की जान बचाने का अवसर भी मिला था.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Mahabharata: महाभारत में हमने दुर्योधन का नाम तो सुना ही होगा. दुर्योधन को महाभारत युद्ध न लड़ने या रोकने के कई प्रस्ताव मिले. लेकिन उन्होंने सभी शांति प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया. युद्ध तय हो जाने के बाद भी उनके पास पांडवों से बातचीत करके युद्ध को सौहार्दपूर्ण तरीके से रद्द करने का प्रस्ताव था. युद्ध के दौरान भी बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने के बाद उन्हें शांतिपूर्वक युद्ध रोककर अन्य लोगों की जान बचाने का अवसर भी मिला था. लेकिन जिद्दी दुर्योधन किसी भी हालत में पीछे हटना नहीं चाहता था, क्योंकि उसे भ्रम था कि अंत में जीत उसकी ही सेना की होगी. लेकिन वास्तव में वह पराजित हो गया. अपनी अंतिम सांस लेते समय उन्होंने भगवान कृष्ण को तीन उंगलियां दिखाईं. इन तीन उंगलियों का वास्तव में क्या मतलब था?

भगवान कृष्ण दुर्योधन के पास गये और उससे पूछा, "क्या तुम कुछ कहना चाहते हो?" इस पर दुर्योधन ने कहा कि महाभारत युद्ध के दौरान उसने तीन गलतियां कीं. इन्हीं गलतियों के कारण वह युद्ध नहीं जीत सके और आज वह इस स्थिति में हैं. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें इन गलतियों के बारे में पहले से पता होता तो आज वह जीत जाते. भगवान कृष्ण ने बहुत शांति से दुर्योधन से उसकी गलतियों के बारे में पूछा, जिस पर दुर्योधन ने उन्हें बताया कि उसकी पहली गलती यह थी कि उसने नारायण की जगह नारायण की सेना को चुना. उन्होंने कहा कि यदि नारायण कौरवों की ओर होते तो परिणाम कुछ और होता.

दुर्योधन ने अंतिम सांस लेते समय कृष्ण को क्यों दिखाईं 3 उंगलियां

दुर्योधन की दूसरी गलती यह थी कि वह अपनी मां के विरोध के बावजूद पत्ते से ढका कपड़ा पहनकर उनके सामने गया था. यदि वह नंगा हो जाता तो कोई भी योद्धा उसे हरा नहीं सकता था. उन्होंने कहा कि तीसरी और अंतिम गलती यह थी कि उन्होंने युद्ध में अंतिम बार प्रवेश किया. यदि वह पहले गया होता तो उसे कुछ बातें पहले ही पता चल जातीं. शायद उसके भाई-बहनों और दोस्तों की जान बच जाती.

कृष्ण ने शांतिपूर्वक दुर्योधन की सारी बातें सुनीं

भगवान कृष्ण ने शांतिपूर्वक दुर्योधन की सारी बातें सुनीं. फिर उन्होंने कहा, 'तुम्हारी हार का मुख्य कारण तुम्हारा अधर्मपूर्ण आचरण और अपनी ही कुलवधू को छीन लेना है. आपने स्वयं अपने कर्मों से अपना भाग्य लिखा है. श्री कृष्ण की इस कथन का तात्पर्य यह था कि दुर्योधन अपनी तीन गलतियों के कारण नहीं, बल्कि इसलिए हारा क्योंकि वह अधर्मी था. यह सुनकर दुर्योधन को अपनी भूल पर पश्चाताप हुआ.

calender
07 March 2025, 08:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag