Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले का दिव्य और भव्य शुभारंभ हो गया है. आज से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में इस बार 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु शामिल होने का अनुमान है. पौष पूर्णिमा पर महाकुंभ में त्रिवेणी संगम तट पर स्नान पर्व के दौरान सुबह 9:30 बजे तक 60 लाख से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं. यहां श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. अधिकारी खुद इंतजामों की निगरानी कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि करीब 60 लाख लोग अब तक आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. इस बार यह आस्था और आधुनिकता का संगम है. हमने पारंपरिक पुलिस व्यवस्था से इतर तकनीक का अधिक से अधिक इस्तेमाल कर श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था दी है. आज पुष्प वर्षा भी होगी. सबकुछ सुचारू और निर्बाध चल रहा है. इस बार कुंभ भव्य, दिव्य, डिजिटल और सुरक्षित हो, इसके लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं.
संगम तट पर गूंजे गंगा मैया की जय और हर हर महादेव के उद्घोष
सूर्य की पहली किरण के साथ संगम तट गंगा मैया की जय और हर हर महादेव के उद्घोष से गूंज रहा है. भगवान सूर्य को जल देते श्रद्धालु भारत की प्राचीन परंपराओं का ह्रदय से पालन करते हुए पुण्यलाभ कमा रहे हैं.महाकुंभ में स्नान करने के बाद राजस्थान के जयपुर से आए चुन्नी लाल ने कहा, 'मैं पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करता हूं. हम यहां आकर अच्छा महसूस कर रहे हैं.'
महाकुंभ भारत की शाश्वत आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ के शुभारंभ पर ट्वीट किया. उन्होंने कहा,'भारतीय मूल्यों और संस्कृति को संजोने वाले करोड़ों लोगों के लिए यह एक बहुत ही खास दिन है! महाकुंभ 2025 प्रयागराज में शुरू हो रहा है, जो आस्था, भक्ति और संस्कृति के पवित्र संगम में अनगिनत लोगों को एक साथ लाएगा. महाकुंभ भारत की शाश्वत आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है और आस्था और सद्भाव का जश्न मनाता है.'
अनेकता में एकता' का संदेश देता महाकुम्भ-2025- योगी आदित्यनाथ
महाकुंभ की तस्वीर शेयर करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'जहां संस्कृतियों का संगम भी है, श्रद्धा और समरसता का समागम भी है. 'अनेकता में एकता' का संदेश देता महाकुम्भ-2025, प्रयागराज मानवता के कल्याण के साथ ही सनातन से साक्षात्कार करा रहा है.'
श्रद्धालुओं के लिए चाक चौबंद व्यवस्था
महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए अचूक सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. अलग-अलग मार्गों पर जांच के लिए 102 चौकियां बनाई गई. यहां चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे के जरिए नजर रखी जा रही है. महाकुंभ के पहले दिन आज लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा की धारा में स्नान करने के लिए आ रहे हैं. भारी भीड़ में यह श्रद्धालु आपस में बिछड़ न जाए, इसके लिए अपने साथ निशान लेकर चल रहे हैं. बड़े से डंडे पर कोई कपड़ा - झंडा या दूसरा सामान बांधा जा रहा है, ताकि ऊंचाई पर लगे इन निशान के जरिए लोग अपनों के साथ बने रहें और बिछड़ने ना पाए.
हम असली भारत को देख सकते हैं- विदेशी श्रद्धालु
महाकुंभ 2025 में शामिल होने रूस से आई एक श्रद्धालु ने कहा, "'मेरा भारत महान'...भारत एक महान देश है. हम पहली बार कुंभ मेले में आए हैं. यहां हम असली भारत को देख सकते हैं - असली शक्ति भारत के लोगों में निहित है. मुझे भारत से प्यार है."
मोक्ष की खोज कर रहा हूं- ब्राजील से आया श्रद्धालु
महाकुंभ 2025 में शामिल हुए ब्राजील के श्रद्धालु फ्रांसिस्को ने बताया, "मैं योग का अभ्यास करता हूं और मोक्ष की खोज कर रहा हूं. भारत दुनिया का आध्यात्मिक हृदय है. पानी ठंडा है लेकिन हृदय गर्मजोशी से भरा है."
मैसूर के निवासी और अब जर्मनी में रह रहे जितेश प्रभाकर अपनी पत्नी सास्किया नॉफ और एक बच्चे आदित्य के साथ महाकुंभ 2025 में पहुंचे. जितेश ने कहा, "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं यहां (भारत में) रहता हूं या विदेश में, जुड़ाव होना चाहिए. मैं हर दिन योग का अभ्यास करता हूं. व्यक्ति को जमीन से जुड़े रहना चाहिए और हमेशा अपने भीतर की यात्रा करने की कोशिश करनी चाहिए. First Updated : Monday, 13 January 2025