हर-हर गंगे...संगम पर सनातन का सबसे बड़ा समागम, हर तरफ गूंज रहा हर हर महादेव
महाकुंभ एक अनूठा आयोजन है, जो पूरे भारत को एक साथ एक जगह एकत्र करता है. समुद्र मंथन से निकलकर अमृत की कुछ बूंदों ने युगों पहले कुंभ स्नान की परंपरा की शुरुआत की थी, जिसका आज पुनः आगाज हुआ है. यह आयोजन न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक जुड़ाव का प्रतीक है. आज संगम तट पर लोग आस्थी की डूबकी लगा रहे हैं.
महाकुंभ... एक ऐसा आयोजन है जो अमृत की खोज में पूरा भारतीय जनमानस को एक साथ-एक जगह ले आती है. और जब लोग पवित्र नदियों के बहते जल में डुबकी लगाते हैं तो सभी की पहचान छिप जाती है और वह सिर्फ साधारण मनुष्य रह जाते हैं. और फिर जब गंगा में डुबकी लगाकर झटके से ऊपर उठते हैं तो इन माटी के जीवंत पुतलों से सिर्फ एक ही आवाज आती है, हर-हर गंगे, हर हर महादेव.
प्रयागराज में संगम तट पर सनातन धर्म का सबसे बड़ा समागम शुरू हो चुका है, जहां हर-हर गंगे और हर हर महादेव की गूंज हर तरफ सुनाई दे रही है. यह आयोजन एक विशाल धार्मिक उत्सव है, जहां लाखों श्रद्धालु पवित्र नदियों में डुबकी लगाकर आस्था की पवित्रता को महसूस कर रहे हैं. संगम का यह दृश्य धार्मिक ऊर्जा और आध्यात्मिक एकता का प्रतीक है, जो दुनिया भर से श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है.
आस्था के रंग में डूबे विदेशी श्रद्धालु
महाकुंभ में आए एक ब्राज़ीलियाई भक्त फ्रांसिस्को ने कहा, "मैं योग का अभ्यास करता हूं और मोक्ष की खोज कर रहा हूं. यहां अद्भुत है, भारत दुनिया का आध्यात्मिक हृदय है. पानी ठंडा है लेकिन दिल गर्मजोशी से भरा है."
#WATCH | Prayagraj | A Brazilian devotee at #MahaKumbh2025, Fransisco says, "I practice Yoga and I am searching for Moksha. It's amazing here, India is the spiritual heart of the world... Water is cold but the heart is filled with warmth." pic.twitter.com/as1oBQXmGl
— ANI (@ANI) January 12, 2025
महाकुंभ की भव्यता देखने पहुंची रूसी श्रद्धालु
महाकुंभ की भव्यता को देखने आए एक रूसी भक्त ने कहा "...'मेरा भारत महान'...भारत एक महान देश है. हम पहली बार कुंभ मेले में आए हैं. यहाँ हम असली भारत को देख सकते हैं. असली शक्ति भारत के लोगों में निहित है. मैं इस उत्सव की लहर से कांप रही हूं.
#WATCH | Prayagraj | A Russian devotee at #MahaKumbh2025, says, "...'Mera Bharat Mahaan'... India is a great country. We are here at Kumbh Mela for the first time. Here we can see the real India - the true power lies in the people of India. I am shaking because of the vibe of the… pic.twitter.com/vyXj4m4BRs
— ANI (@ANI) January 13, 2025
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष व्यस्था
महाकुंभ 2025 के लिए मेला क्षेत्र में उमड़ी भीड़ के बीच श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आरएएफ, पुलिस और सीआरपीएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने श्रद्धालुओं की मदद के लिए एक विशेष फ्लोटिंग पुलिस चौकी बनाई है.
#WATCH | Uttar Pradesh police built a special floating police chowki to help devotees as the 45-day #Mahakumbh2025 begins with the auspicious Paush Purnima, today pic.twitter.com/1JE2tzQ8mH
— ANI (@ANI) January 13, 2025
संगम तट पर बढ़ रही सनातनियों का भीड़
महाकुंभ 2025 का पहला स्नान अब धीरे-धीरे अपने चरम की ओर बढ़ रहा है, जहां श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है. रात भर से ही श्रद्धालु संगम की ओर बढ़ने लगे थे और अब भीड़ लगातार बढ़ रही है. खासतौर पर बुजुर्गों में इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. कड़ाके की ठंड के बावजूद, पुरुष और महिलाएं आस्था के साथ संगम की ओर बढ़ रहे हैं.
Over 30 million people expected to take bath in the holy confluence of Ganga, Yamuna and Saraswati today on the first day of Mahakumbh. Over 450 million people take baths during the entire #Mahakumbh period. This holy occasion will contribute over USD 20 billion in Indian economy pic.twitter.com/ChrC4yQEhJ
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) January 13, 2025
45 करोड़ श्रद्धालूओं के डुबकी लगाने का अनुमान
144 साल बाद दुर्लभ संयोग में रविवार की आधी रात संगम पर पौष पूर्णिमा के साथ महाकुंभ का शुभारंभ हुआ. गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी के तट पर विपरीत विचारों, मतों, संस्कृतियों और परंपराओं का महामिलन होगा, जो 45 दिन तक चलेगा. इस अमृतमयी महाकुंभ में लगभग 45 करोड़ श्रद्धालुओं, संतों, भक्तों, कल्पवासियों और अतिथियों के डुबकी लगाने का अनुमान है.