Mahakumbh 2025: महाकुंभ से आस्था ही नहीं देश की अर्थव्यवस्था को भी मिलेगा बूस्ट, खजाने में आएंगे इतने लाख करोड़

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में शुरू हुए महाकुंभ मेले का असर देश की इकोनॉमी पर भी होगा. इससे जीडीपी ग्रोथ में 1 परसेंट तक की बढ़ोतरी होने का अनुमान है. माना जा रहा है कि इस मेले से अर्थव्यवस्था में 4 लाख करोड़ से अधिक की आय हो सकती है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में मकर संक्रांति पर अमृत स्नान के साथ ही महाकुंभ मेले की शुरूआत हो चुकी है. इसमें देश और दुनिया के करोड़ों साधु-संत और श्रद्धालुओं का जमावड़ा होगा. महाकुंभ का आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व तो है ही. इसका देश की अर्थव्यवस्था पर भी बड़ा असर पड़ता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल महाकुंभ मेले से 4 लाख करोड़ से अधिक की आय होने की संभावना है. 

महाकुंभ से प्रदेश की इकोनॉमी पकड़ेगी रफ्तार

45 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व में संगम किनारे 40 करोड़ से अधिक लोगों के जुटने की उम्मीद है. महाकुंभ के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने 7,000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है. करीब 4,000 हेक्टेयर में आयोजित इस महापर्व का समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल आयोजित हुए महाकुंभ से उत्तर प्रदेश की इकोनॉमी में 2 लाख करोड़ रुपये जुड़ सकते हैं. अनुमानित तौर पर यहां जुटने वाले 40 करोड़ लोग औसतन 5,000 रुपये खर्च करते हैं. इससे प्रदेश सरकार को 2 लाख करोड़ रुपये की कमाई होगी.

देश की GDP भी बढ़ेगी

इंडस्ट्री के जानकारों ने कहा कि इस साल महाकुंभ के मेले में प्रति व्यक्ति औसत खर्च 10,000 रुपये तक भी पहुंच सकता है, ऐसे में 2 लाख करोड़ का आंकड़ा 4 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. इससे नॉमिनल के साथ-साथ रियल GDP में भी 1 परसेंट तक की बढोतरी की उम्मीद है. 

भारतीय रेलवे ने की स्पेशल तैयारी

भारतीय रेलवे ने महाकुंभ मेले में जाने वालों श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारी की है. देश के अलग-अलग हिस्सों से 13 हजार से अधिक ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. वहीं, एयरलाइन कंपनियों ने भी प्रयागराज को जाने वाली फ्लाइट्स की संख्या में बढ़ाई है. 

2019 के अर्धकुंभ में हुआ था इतना मुनाफा

सीएम योगी आदित्यनाथ भी कह चुके हैं कि 2019 में प्रयागराज में हुए अर्धकुंभ मेले से उत्तर प्रदेश की इकोनॉमी में 1.2 लाख करोड़ रुपये जुड़े थे, उस दौरान लगभग 24 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे थे. जबकि इस साल 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है, जिससे 2 लाख करोड़ रुपये तक कमाई होने की उम्मीद है. 

इन सभी चीजों पर लोग करेंगे खर्च

इस साल आस्था का महापर्व इसलिए भी खास है क्योंकि 12 साल के बाद आयोजित हो रहे इस महाकुंभ में 144 साल का अद्भुत संयोग बन रहा है. इसमें सिर्फ देश से ही नहीं, बल्कि रूस, अमेरिका जैसे देशों से भी भक्तों का तांता लगेगा. इस दौरान लोग पैकेज्ड फूड सहित पानी, बिस्किट के अलावा दीपक, तेल, अगरबत्ती, धार्मिक पुस्तकें जैसी कई चीजें खरीदेंगे. इसके अलावा, लॉजिंग व ट्रैवलिंग पर भी खूब खर्च होगा, जिससे प्रदेश के साथ-साथ देश की इकोनॉमी भी रफ्तार पकड़ेगी. 

calender
14 January 2025, 08:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो