Mahakumbh 2025: महाकुंभ में भगदड़ के बाद अमृत स्नान रद्द, प्रधानमंत्री मोदी ने CM योगी से की बात

Mahakumbh: महाकुंभ 2025 के दौरान मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिससे प्रशासन को अलर्ट मोड पर आना पड़ा. इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और हालात का जायजा लिया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने आगामी अमृत स्नान को रद्द करने का निर्णय लिया है.

Aprajita
Edited By: Aprajita

Mauni Amavasya Snan 2025 at Mahakumbh: महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर मौनी अमावस्या के दिन संगम में पवित्र स्नान के लिए उमड़ी भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए. घटना के बाद सभी घायलों को कुंभ क्षेत्र के सेक्टर 2 में स्थित केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्थिति पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा की और तत्काल राहत कार्यों के लिए निर्देश दिए.  

अमृत स्नान जैसे प्रमुख धार्मिक आयोजन के बीच इस भगदड़ ने कई लोगों की आस्था को झकझोर दिया है. अखाड़ा परिषद ने भी बढ़ती भीड़ को देखते हुए साधु-संतों का स्नान रोक दिया है. 

भगदड़ के कारण कई घायल, घायलों का इलाज जारी

संगम नोज पर 11 से 17 नंबर पोल के बीच भारी भीड़ के चलते बैरिकेड्स टूट गए, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई. कुंभ मेला प्राधिकरण की विशेष कार्यकारी अधिकारी आकांक्षा राणा ने बताया, "स्थिति गंभीर नहीं है. सभी घायलों का इलाज केंद्रीय अस्पताल में चल रहा है." एंबुलेंस लगातार घायलों को अस्पताल पहुंचा रही है, जबकि प्रशासन ने अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ को तैनात कर दिया है.  

पीएम मोदी ने सीएम योगी से ली घटना का जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंभ मेले में भगदड़ की जानकारी मिलने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की. उन्होंने हालात की समीक्षा करते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.

अमृत स्नान स्थगित, अखाड़ों के संत निराश

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा, "संगम नोज पर भीड़ कम होने पर ही साधु-संत अमृत स्नान के लिए आगे बढ़ेंगे. फिलहाल, अमृत स्नान को रद्द कर दिया गया है." इस निर्णय से पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के साधु निराश हैं. महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि जी महाराज ने कहा, "अमृत स्नान न कर पाना हमारे लिए बेहद दुःखद है."  

भीड़ प्रबंधन और प्रशासन की अपील

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने की अपील की है. महाकुंभ डीआईजी वैभव कृष्ण और एसएसपी राजेश द्विवेदी ने कहा, "श्रद्धालु कृपया चौराहों और बैरिकेड्स पर धैर्य बनाए रखें. प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है."

स्थिति सामान्य करने के प्रयास जारी

- संगम क्षेत्र में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात.  

- सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से निगरानी.  

- मेडिकल सुविधाओं को बढ़ाया गया, 24/7 हेल्पलाइन नंबर जारी.  

- भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नए प्लान पर काम शुरू. 

calender
29 January 2025, 06:44 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो