Mahakumbh 2025: महाकुंभ में उमड़ा आस्था का ऐसा सैलाब, डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 3 करोड़ पार

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ मेला शुरू हुए अभी दो दिन भी पूरे नहीं हुए और जनसैलाब उमड़ पड़ा है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने त्रिवणी संगम पहुंच रहे हैं. महाकुंभ के दूसरे दिन 12 बजे तक 1.60 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं. पौष पूर्णिमा के दिन शाम छह बजे तक 1.65 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी.  

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ मेले का जबरदस्त आगाज हुआ है. यहां आस्था का महासैलाब उमड़ पड़ा है. महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के स्नान से हुई और आज मकर संक्रांति पर अमृत स्नान चल रहा है. बड़ी संख्या में साधु-संत और आम श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. अब तक महाकुंभ मेले की शुरुआत हुए दो दिन भी पूरे नहीं हुए हैं और करीब 3 करोड़ से ज्यादा लोग पहुंच चुके हैं. आज की बात करें तो मेला प्रशासन के मुताबिक, दोपहर  12 बजे तक 1.60 करोड़ लोगों ने अमृत स्नान कर लिया है. आज सुबह से अखाड़ों के साधु संतों का अमृत स्नान जारी है. जबकि सोमवार को स्नान के पहले दिन 1 करोड़ 65 लाख लोग पहुंचे थे.

यहां हम आपको बता दें कि  महाकुंभ मेले की शुरुआत यानी कि सोमवार की करें तो पौष पूर्णिमा के दिन शाम छह बजे तक 1.65 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी.  इस दौरान श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए थे. आज भी कड़ाके की ठंड और कोहरे के बावजूद प्रयागराज में हर तरफ जनसैलाब सुबह से ही संगम की ओर जाता दिखाई दे रहा है. आम श्रद्धालु स्नान के साथ ही संगम क्षेत्र में अखाड़ों के साधु संतों के भी दर्शन कर रहे हैं. ब्रह्म मुहूर्त से ही अखाड़ों का अमृत स्नान चल रहा है. 

भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

उत्तर प्रदेश DGP प्रशांत कुमार ने महाकुंभ 2025 पर कहा, "पुलिस प्रतिक्रिया वाहन और एम्बुलेंस मौके पर मौजूद थे. थर्मल इमेज के जरिए हम रात के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने में सफल रहे. मकर संक्रांति के अवसर पर राज्य में कई जगहों पर श्रद्धालु शांतिपूर्वक पवित्र स्नान कर रहे हैं. हमारे लिए ये चुनौती नहीं अवसर है, 3 हजार से अधिक ट्रेल रेलवे विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं.' उन्होंने बताया कि 13 में से 8वें अखाड़े का अभी स्नान चल रहा है. व्यापक मात्रा में पुलिसबल तैनात है जिससे साधु-संतों के स्नान में कोई बाधा न आए. 12 बजे तक 1 करोड़ 60 लाख लोगों द्वारा स्नान किया जाना संभावित है. आज स्नान के बाद से अन्य धार्मिक स्थलों पर लोग जाने की संभावना है, उसकी तैयारी भी कर ली गई हैं. हम लगातार स्थिति पर नज़र रख रहे हैं.'

महिला नागा संन्यासियों कि दिखी मौजूदगी

पुरुष नागा साधुओं के साथ ही महिला नागा संन्यासियों की भी बड़ी संख्या में मौजूदगी रही. पुरुष नागाओं की तरह ही महिला नागा संन्यासी भी उसी ढंग से तप और योग में लीन रहती हैं. फर्क सिर्फ इतना होता है कि ये गेरुआ वस्त्र धारण करती हैं, उसमें भी ये बिना सिलाया वस्त्र धारण करती हैं. उन्हें भी परिवार से अलग होना पड़ता है.

पीएम मोदी ने दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को फसल कटाई के विभिन्न त्योहारों के मौके पर देशवासियों को बधाई दी और सभी की अच्छी सेहत के साथ जीवन में सुख और समृद्धि की भी कामना की. ज्ञात हो कि देश में आज मकर संक्रांति, पोंगल, माघ बिहू और उत्तरायण का त्योहार मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, ‘सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की अनेकानेक शुभकामनाएं. उत्तरायण सूर्य को समर्पित यह पावन उत्सव आप सबके जीवन में नयी ऊर्जा और उत्साह का संचार करे.’

सीएम योगी ने भी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा-  माघ मकरगत रबि जब होई. तीरथपतिहिं आव सब कोई. देव दनुज किंनर नर श्रेनीं. सादर मज्जहिं सकल त्रिबेनीं.. महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर पवित्र संगम में अब तक 1.38 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं को प्रथम 'अमृत स्नान' का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. माँ गंगा सभी का कल्याण करें!

कड़ाके की ठंड में आस्था का सैलाब उमड़ा

महाकुंभ में मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को पहला अमृत स्नान शुरू है. कड़ाके की ठंड में आस्था का सैलाब उमड़ा है. कुंभ मेला क्षेत्र दिव्य सजावट और भव्य तैयारियों से जगमगा उठा है. चारों ओर आध्यात्मिकता का प्रकाश और धर्म की गूंज है.

calender
14 January 2025, 01:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो