दिवाली पर खुद का करना है मालामाल, जानें खरीदारी का क्या है शुभ समय
Diwali Puja Shubh Muhurats: दिवाली के नजदीक आते ही लोग उत्साहित हैं. इस अवसर पर शुभ कार्यों और खरीदारी के लिए सही मुहूर्त जानना जरूरी है . बाजार में रोनक दिखनी शुरू हो गईहै. ऐसे में चलिए जानते हैं खरीददारी का सही समय कौन सा है.
Diwali Puja Shubh Muhurats: दिवाली वस कुछ ही दिन दूर है. लोगों में अनोखा उत्साह देखने को मिल रहा है. शास्त्रों के अनुसार इन दिनों में कोई भी शुभ कार्य करना, कोई शुभ खरीदारी करना या फिर देवी-देवताओं की पूजा-उपासना करना उत्तम माना जाता है. तो आइए दिवाली के दिनों में पूजन या खरीदारी के लिए कौन से शुभ मुहूर्त हैं, इसकी विशेष जानकारी प्राप्त करें.
सोना-चांदी खरीदना शुभ
दिवाली का पर्व भारतभर में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इसके साथ-साथ चोपड़ा पूजन, लक्ष्मी पूजन, गणेश पूजन सहित अन्य देवी-देवताओं का भी पूजन किया जाता है. साथ ही दिवाली के शुभ पर्व में दीपदान का एक विशेष महत्व है. इतना ही नहीं, इन दिनों में सोना-चांदी, चोपड़े, वाहन या अन्य शुभ वस्तुओं की खरीदारी के लिए भी उत्तम समय माना जाता है. जिसमें दीपावली पर्व (विक्रम संवत 2080) और नूतन वर्ष (विक्रम संवत 2081) के शुभ मुहूर्त इस प्रकार हैं.
धनतेरस
विक्रम संवत 2080 के आसो वद तेरस के दिन धन्वंतरि पूजन, लक्ष्मी पूजन, गणपति पूजन, धनपूजा, कुबेर पूजा, श्री यंत्र पूजा एवं सोना-चांदी और चोपड़ों की खरीदारी के लिए शुभ समय सुबह 9:35 से 1:47, दोपहर 3:11 से 4:35, रात 7:35 से 9:11 और रात 10:48 से 3:37 तक रहेगा.
दिवाली
इस बार दिवाली विक्रम संवत 2080 के आसो वद शुक्रवारी अमावस्या के दिन आएगी. इस दिन स्वाति नक्षत्र 27:31 तक रहेगा. इसलिए इस दिन लक्ष्मी पूजन, दीपावली पूजन इत्यादि के लिए श्रेष्ठ समय सुबह 6:50 से 10:35, दोपहर 12:35 से 1:35, शाम 16:40 से 17:55 तथा रात 21:05 से 10:25 तक रहेगा.
नूतन वर्ष
विक्रम संवत 2081 के कार्तिक सुद एकम के दिन नए वर्ष में किसी भी शुभ कार्य के लिए शुभ समय सुबह 8:14 से 11:00 और दोपहर 12:24 से 4:33 तक रहेगा.