मलमास का महीना 18 जुलाई 2023 से शुरु हो चुका है. इस मास को अधिक मास भी कहा जाता है. यह महीना श्री हरि विष्णु को समर्पित है. मलमास 18 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक रहेगी इस दौरान कुछ उपाय को करने से भगवान विष्णु की विशेष लाभ मिलता है.
मलमास महीने में मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. इस माह के दौरान विवाह, गृह प्रवेश, वास्तु पूजा, आदि शुभ काम पर विराम लग जाता है.
मलमास के दौरान दान-पुण्य करना चाहिए, माना जाता है कि ऐसा करने से भगवान की विशेष कृपा बनी रहती है. इस दौरान रोजाना भगवान विष्णु की पूजा -आराधना और उनके मंत्रों का जाप करें.
मोक्ष प्राप्ति के लिए मलमास में श्रीमद् भागवत कथा का पाठ करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
मनोकामनाएं पूरी करने के लिए मलमास के दौरान श्री हरि विष्णु की पूजा के साथ ही विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करना बेहद शुभ माना जाता है. साथ ही रोजाना तुलसी की मिट्टी का तिलक लगाना से धन प्राप्ति के मार्ग खुलते हैं.