Mangala Gauri Vrat 2023: आज है सावन का तीसरा मंगला गौरी व्रत जानिए महत्व और पूजा विधि
Mangala Gauri Vrat 2023: मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि मंगला गौरी का व्रत करने से वैवाहिक जीवन की हर समस्या दूर हो जाती है. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल दोष है तो आज के दिन पूजा-अर्चना करने से यह दोष दूर हो जायेगा.
हाइलाइट
- मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि मंगला गौरी का व्रत करने से वैवाहिक जीवन की हर समस्या दूर हो जाती है.
Mangala Gauri Vrat 2023: श्रावण मास में मां मंगला गौरी का व्रत बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है ये व्रत करने से विवाह और वैवाहिक जीवन की हर समस्या दूर हो जाती है. इसके साथ ही कहा जाता है कि यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल दोष है तो आज के दिन सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने से उस व्यक्ति के सारे दोष दूर होते हैं. इसके अलावा पति की लंबी आयु के लिए इस दिन को काफी खास माना जाता है.
आज के दिन पति की लंबी आयु के लिए भी व्रत रखे जाते हैं. सावन में शादीशुदा महिलाएं इस बार तीसरा मंगला गौरी का व्रत करेंगें. आज के दिन खासकर शादीशुदा महिलाएं ही व्रत रखती हैं. ऐसा कहा जाता है कि जो महिला आज के दिन कुछ मांगती है उनकी मनोकामना जरूर पूरी होती है.
जानें पूजा विधि
1. आज के दिन सबसे पहले उठकर स्नान करें.
2. साफ-सुथरे वस्त्र जरूर पहनें.
3. उसके बाद सीधे हाथ में जल लेकर मन ही मन व्रत करने का संकल्प लें.
4. एक लकड़ी की चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा स्थापित करें.
5. अब माता पार्वती को लाल रंग के वस्त्र और सुहाग का सामान अर्पित करें.
6. देवी पार्वती के समक्ष घी का दीपक जलाएं.
7. उसके बाद सारी श्रृंगार की सामग्री माता को अर्पित करें.
8. मंगला गौरी व्रत की कथा सुनें फिर आरती करें.
9. माता के मंत्रों का जाप आवश्य करें साथ ही सुखी जीवन जीने की मनोकामना करें.
10. साथ में भगवान शिव की पूजा करना न भूलें.