Mangalwar ke Upay: सावन के पावन महीने में हनुमान जी को करें ऐसे प्रसन्न, होंगे सभी कष्ट दूर
Mangalwar ke Upay: हिंदू धर्म में प्रत्येक दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित होता है. साथ ही कहा जाता है कि जो व्यक्ति सावन के पावन महीने में हनुमान जी को खुश करते हैं उसके जीवन में सभी प्रकार के कष्टों से छुटकारा मिलता है.
हाइलाइट
- हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन बेहद ही शुभ माना जाता है कि साथ ही मान्यता है कि सावन में की गई पूजा व्यक्ति के जीवन को बदल सकती है.
Mangalwar ke Upay: हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन बेहद ही शुभ माना जाता है कि साथ ही मान्यता है कि सावन में की गई पूजा व्यक्ति के जीवन को बदल सकती है. मंगलवार के दिन अधिकतर लोग व्रत रखते हैं. साथ ही उनकी सच्चे मन से पूजा-पाठ करते हैं.
ऐसा माना जाता है कि भगवान हनुमान जी को बड़ी ही आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है. मान्यताओं के अनुसार बताया जाता है कि आज के दिन दान पुण्य करने से काफी फायदे मिलता है. साथ ही जीवन में हो रही कलह, दुख व रोगों से छुटकारा मिलता है. मंगलवार को कई प्रकार के उपाय किए जा सकते हैं. आइए जानें हनुमान जी को कैसे प्रसन्न किया जा सकता है?
जीवन में बाधाओं को दूर करेंगे ये उपाय
आज के दिन सबसे पहले उठकर सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा-अर्चना करें. उसके बाद मंदिर जाएं और वहां पर हनुमान चालीसा का पाठ आवश्य करें. इसके साथ ही बजरंगबली को लड्डू का भोग लगाए. साथ ही सभी लोगों को प्रसाद दें. ऐसा करने से आपके जीवन में आ रही कई तरह की बाधाएं दूर रहेंगी.
सरसों का तेल चढ़ाएं
सरसों का दिन शनिवार को शानिदेव पर चढ़ाया जाता है, लेकिन सरसों का तेल मंगलवार को हनुमान जी पर भी चढ़ाया जाता है. इसके साथ ही आप हनुमान जी को चमेली का तेल का दीपक जला सकते हैं. मंगलवार के दिन बंदरों को केले देने ना भूलें. पूजा पाठ के दौरान हनुमान जी के मंत्रों का आवश्य जाप करें.
घर की क्लेश दूर करने के उपाय
अक्सर आप ने देखा होगा कि अधिकतर घरों में सुबह-सुबह ही क्लेश शुरू हो जाती है जिससे परिवार के लोगों के बीच तनाव आ जाता है. ऐसे में आप घर में हनुमान यंत्र की स्थापना जरूर करें. ऐसा करने से घर से क्लेश दूर रहेगी साथ ही परिवार के लोगों के बीच आपसी प्रेम बढ़ेगा.
Disclaimer: यहां पर मौजूद जानकारी के लिए Thejbt.com किसी भी प्रकार की मान्यता और जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को प्रयोग में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।