Masik Shivratri : हर माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. मासिक शिवरात्रि को व्रत रखा जाता है और भगवान की आराधना की जाती है. मान्यता है कि इस पूजा को करने से भगवान भोलेनाथ आपके सभी कष्टों को दूर कर देते हैं. इस बार 11 दिसंबर मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी. सुबह 7.10 बजे से शुभ मुहूर्त शुरू होगा. यह अगले दिन 12 दिसंबर को सुबह 6.25 खत्म होगी. मासिक शिवरात्रि को सुबह उठकर नहा-धोकर पूजा की जाती है. शिवलिंग पर दूध चढ़ाया जाता है. साथ ही बेलपत्र, धतूरा आदि अर्पित करें. पूजा के दौरान ॐ नमः शिवाय मंत्र का उच्चारण भी करें.