Masik Shivratri Vrat Upay: कर्ज से मुक्ति पाने के लिए आज ही करें चावल और मिश्री के ये खास उपाय

Masik Shivratri Vrat Upay: मान्यताओं के अनुसार माना जाता है कि जो जातक इस व्रत को करता है भगवान शिव की कृपा उस पर सदैव बनी रहती है। साथ ही मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से मनचाहे वर की प्राप्ति होती है।

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • मान्यताओं के अनुसार माना जाता है कि जो जातक इस व्रत को करता है।भगवान शिव की कृपा उस पर सदैव बनी रहती है।

Masik Shivratri Vrat Upay: वैशाख मासिक शिवरात्रि 18 अप्रैल दिन मंगलवार को पड़ रही है।कहा जाता है कि इस दिन पूरे सच्चे मन से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। दोनों की पूजा करने से व्यक्ति को जीवन की कई मुश्किलों से छुटकारा मिलता है।

Masik Shivratri Vrat: वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी। इस वर्ष यह दिन आज 18 अप्रैल मंगलवार को पड़ रहा है। मान्यताओं के अनुसार शिवरात्रि का व्रत बहुत ही प्रभावशाली माना जाता है। कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति भगवान शिव और माता पार्वती की सच्चे मन से पूजा करने से उनके जीवन में आने वाली सभी प्रकार की समस्याओं से छुटकारा पाया जाता है।

आपको बता दें कि वैशाख मासिक शिवरात्रि 18 अप्रैल मंगलवार के दिन मनाई जा रही है। दृग पंचांग के अनुसार शिवरात्रि तिथि का प्रांरभ 18 अप्रैल दोपहर 1 बजकर 27 मिनट से हो रहा है। इसके साथ ही समाप्ति अगले दिन 11 बजकर 23 मिनट होगी।

साथ ही अभिजीत मुहूर्त 11 बजकर दोपहर 11 बजकर 54 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक है।आपको बता दें कि अमृतकाल काल रात 8 बजकर 30 मिनटसे 10 बजकर 1 मिनट तक माना जा रहा है।जो व्यक्ति कर्ज की परेशानियों का सामना करते हैं।ऐसे लोगों को आज के दिन कुछ ऐसे खास उपाय करने चाहिए जिनकी सहायता से आप कर्ज से मुक्त हो जाएं।

परिवार में समृद्धि लाना

यदि आप अपने परिवार में सुख- समृद्धि लाना चाहते हैं,तो इस दिन भगवान शिव को दही में थोडा-सा शहद डालकर भोग लगाएं और भगवान को हाथ जोड़कर प्रणाम करना न भूलें । साथ ही सच्चे मन से पूजा-अर्चना जरुर करनी चाहिए।

किसी बात को लेकर परेशान

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो किसी बात को लेकर अधिक सोच-विचार करने लग जाते हैं। जिससे वह काफी परेशान हो जाते हैं।यदि इस तरह की कोई भी समस्या आप को भी परेशान कर रही है, तो ऐसी स्थिति में सबसे पहले आपको एक मुट्ठी चावल लें और कुछ चावलों को शिव मंदिर में चढ़ाएं बाकी बचे हुए चावलों को किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दे दें। ऐसा करने से आपको जल्द की इस समस्या से छुटकारा मिलेगा।

किसी शत्रु से हैं परेशान

यदि आप अपनी किसी शत्रु से परेशान है, तो उससे मुक्ति पाने के लिए इस दिन स्नान आदि से निवृत्त होकर भगवान शिव के सामने घी का दीपक जलाएं। साथ ही शिव जी के इस मंत्र का 11 बार जप करें, “ऊँ शं शं शिवाय शं शं कुरु कुरु ऊँ” ऐसा करने से आपको अपने शत्रुओं से जल्द ही छुटकारा मिलेगा।

कर्ज से मुक्ति

यदि आप किसी भी प्रकार के कर्ज से परेशान है साथ ही उससे मुक्ति पाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपना आर्थिक पक्ष मजबूत करना करना होगा साथ ही इस दिन शिव मंदिर में सवा किलो चावल दान करें और भगवान को मिश्री का भोग जरुर लगाएं ऐसा करने से आपको कर्ज से छुटकारा मिलेगा साथ ही आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।

मनोकामना पूरी करना

आप ने देखा होगा कि सभी लोग मंदिर में जाकर भगवान से प्रार्थना करते हैं। साथ ही अपनी मनोकामना भी मांगते हैं, लेकिन कई लोगों को मानना होता है मनोकामना पूरी नहीं होती है यदि आप इस उपाय को करेंगे तो आपकी मनोकामना जरुर पूरी होगी।

सबसे पहले आपको शिवलिंग पर धतूरा चढ़ाना चाहिए।इसके साथ ही शिव जी को प्रणाम करें और उनके सामने आसन बिछाकर बैठ जाएं। उसके बाद 108 बार “ऊँ नम: शिवाय“ मंत्र का जप जरुर करें।

calender
18 April 2023, 12:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो