Mokshada Ekadashi 2023: कब है मोक्षदा एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Mokshada Ekadashi 2023: हिंदू धर्म में हर एक एकादशी का काफी महत्व होता है. साथ ही हिंदू धर्म में मार्गशीर्ष का महीना विशेष रूप से भगवान विष्णु की आराधना की जाती है. कहा जाता है कि इस दिन दान अवश्य करना चाहिए.

Shweta Bharti
Shweta Bharti

हाइलाइट

  • मोक्षदा एकादशी का व्रत.
  • जानें शुभ मुहूर्त.

Mokshada Ekadashi 2023: हिंदू धर्म में हर महीने में कोई न कोई एकादशी जरूर पड़ती है. हर एक एकादशी का अपना अलग ही महत्व होता है. हिंदू धर्म में मार्गशीर्ष का महीना विशेष रूप से भगवान की आराधना के लिए होता है, इस महीने दान-पुण्य, जप, तप आदि का बड़ा विशेष महत्व बताया गया है. प्रत्येक वर्ष मार्गशीर्ष महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पड़ती है. जिसे मोक्षदा एकादशी के नाम से जाना जाता है. 

मोक्षदा एकादशी को लेकर कई लोग कन्फ्यूजन में है कि आखिर मोक्षदा एकादशी कब है 22 दिसंबर या फिर 23 दिसंबर आखिर कब मनाई जायेगी ये एकादशी, आज हम आपको हिंदू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष मास में पड़ने वाली मोक्षदा एकादशी की सही तारीख और इसका शुभ मुहूर्त बताने जा रहे हैं. 

मोक्षदा एकादशी का व्रत

मोक्षदा एकादशी व्रत खोलने का समय -23 दिसंहर 2023 दिन शनिवार दोपहर 1 बजकर 22 मिनट से लेकर दोपहर 3 बजकर 26 मिनट तक. गौण एकादशी व्रत खोलने का समय- 24 दिसंबर 2023 दिन सुबह 7 बजकर 11 मिनट से लेकर 9 बजकर 15 मिनट तक.

जानें शुभ मुहूर्त

एकादशी तिथि प्रारंभ- 22 दिसंबर 2023 दिन शुक्रवार 8 बजकर 16 मिनट से शुरू.

एकादशी तिथि समापन -23 दिसंबर 2023 दिन शनिवार सुबह 7 बजकर 11 मिनट पर समाप्त होगा.

हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार मार्गशीर्ष मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 22 दिसंबर 2023 दिन शुक्रवार को सुबह 8 बजकर 16 मिनट से लग जाएगी. उदया तिथि के अनुसार 22 दिसंबर 2023 दिन शुक्रवार को मोक्षदा एकादशी का व्रत स्मार्त यानी ग्रहस्थ लोगों के लिए रहेगा.

calender
19 December 2023, 11:21 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो