Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर चांद निकलने का टाइम; शुभ मुहूर्त और महत्व, देखें टेबल

Karwa Chauth 2023: हिंदू धर्म में करवा चौथ का व्रत का महत्व काफी खास माना जाता है. यह कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है.

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

Karwa Chauth 2023: हिंदू धर्म में करवा चौथ का व्रत का महत्व काफी खास माना जाता है. यह कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. यह पर्व सौभाग्यवती (सुहागिन) स्त्रियाँ मनाती हैं. हर पत्नी अपने पति की दीर्घायु और अखण्ड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए इस दिन भालचन्द्र गणेश जी की अर्चना की जाती है. इस बार यह त्यौहार 1 नवंबर को यानी कल मनाया जाएगा. हिंदु धर्म के अनुसार विवाहित महिलाएं अपने पति की दीर्घायु (लम्बी आयु) के लिए इस त्यौहार पर निर्जला व्रत रखती है.

करवा चौथ हिंदू पंचाग के आनुसार यह पर्व कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. इस साल यह 1 नवंबर को है. पंचांग के मुताबिक करवा चौथ का मुहूर्त शाम 5:36 बजे तक है. व्रत का टाइम प्रातः 06:33 बजे से शाम 08:15 बजे है. इस दौरान चतुर्थी तिथि आज रात 09:30 शुरू हो जाएगी और 1 नवंबर को रात 09:19 बजे समाप्त होगी.

Karwa Chauth Moonrise Time: कहां पर और कितने बजे निकलेगा चांद?

Karwa Chauth Moonrise Time 2023: करवा चौथ पर अलग-अलग शहरों में कब चांद दिखने वाला है. चांद निकलने का समय क्या रहेगा दिल्ली समेत शहरों का समय नीचे दिया जा रहा है- 

शहर का नाम चांद दिखने का समय 
नई दिल्ली 08:15
लखनऊ   08:05 
भोपाल   08:29
पटना 07:51
चंडीगढ़ 08:10 
नोएडा 08:14 
मुंबई 08:59 
गुरुग्राम 08:16
चेन्नई  08:43 
कोलकाता 07:46
पणजी  09:04
अलीगढ़ 08:13
पुणे   08:56
जयपुर 08:26
हिमाचल प्रदेश 08:07
आगरा 08:16
चेन्नई 08:43

Disclaimer:  यह लेख केवल मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Thejbt.com किसी भी तरह की मान्यता और जानकारी की दावा नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

calender
31 October 2023, 06:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो