Navratri 2023 day 4: इस बार की नवरात्री 15 अक्टूबर से शुरू हो चुकी हैं पूरे देशभर में नवरात्रि का त्योहार बड़े ही धूम के साथ मनाया जा रहा है, साथ ही लाखों करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्राचीन मंदिरों में दर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं भारत में अधिकतर लोग ऐसे हैं जो नवरात्र के इस पावन त्योहार पर व्रत रखते हैं हिंदू धर्म मां के नौ दिनों का काफी महत्व होता है.
नवरात्र का आज चौठा दिन है आज के दिन मां कूष्मांडा की पूजा-अर्चना की जाती है साथ ही कहा जाता है कि मां की सच्चे मन से पूजा करने से सारे कष्टों से निवारण मिलता है. शास्त्र में कहा जाता है कि मां कुष्मांडा की आठ भुजाएं होती हैं. इन्हें अष्टभुजा के नाम से भी जाना जाता है.
इनके सात हाथों में क्रमश: कमण्डल , धनुष, बाण, कमल-पुष्प, अमृतपूर्ण कलश, चक्र तथा, चक्र तथा गदा है. नहीं आठवें हाथ में सभी सिद्धियों और निधियों को देने वाली जप माला है. मां कुष्मांडा को कुम्हड़े की बलि अति प्रिय है और संस्कृत में कुम्हड़े को कूष्माडा कहते हैं. यही कारण है कि मां के इस रूप को कूष्मांडा माता के नाम से दुनियाभर में जाना जाता है.
हिंदू धर्म में नवरात्र के सभी दिनों को एक खास अहमियत दी जाती है. साथ ही प्राचीन समय से बने बड़े-बड़े मंदिरों में मां के भक्तों की भारी संख्या में भीड़ नजर आती है. नवरात्र के दिनों में कहा जाता है कि मां के मंदिरों के दर्शन करना काफी शुभ माना जाता है इसीलिए नवरात्र के दिनों में हर भक्त किसी न किसी मंदिर अवश्य जाते हैं. इतना ही नहीं पूरे सच्चे मन से माता की तपस्या करते हैं. First Updated : Wednesday, 18 October 2023