दशहरा के मौके पर बिहार के पटना में इस बार खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है. चकाचौंध रोधनी के साथ पटना में एक से बढ़कर एक पंडाल बनाए गए हैं. देश के अधिकतर दर्शनिक स्थल इस बार पटना को देखने को मिल जाएगा.
सप्तमी को महाकालरात्रि पूजा के लिए पूजा पंडालों के पट खुल जाएंगे. पूजा पंडालों की जगमग करती लाइटें और सजावट लोगों को मन मोह रहीं है. छपरा में आज से ही पट खुलने का उत्सव शुरू हो गया है.
बिहार की राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहा पर उड़ीसा के राधा कृष्ण मंदिर के तर्ज पर पंडाल का निर्माण कराया गया है. राधा कृष्ण मंदिर के अंदर माता रानी विराजमान हैंय यह पंडाल देखने में काफी खूबसूरत है.
यह तस्वीर बैरिया गोपालपुर का है. दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के तर्ज पर पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है.