Navratri 2023: नवरात्र का आज आठवां दिन, जानें किस देवी की होती है पूजा?
Navratri 2023: देशभर में आज नवरात्र आ आठवां दिन है और आज के दिन मां महागौरी की पूजा-अर्चना की जाती है. साथ ही आदिशक्ति श्रीदुर्गा का अष्टम रूप श्री महागौरी है.
हाइलाइट
- दुनियाभर में आज नवरात्र के आठवें दिन की धूम मची हुई है.
Navratri 2023: दुनियाभर में आज नवरात्र के आठवें दिन की धूम मची हुई है. आज के दिन सभी लोग माता के आठवें रूप की पूजा करते हैं. आदिशक्ति श्रीदुर्गा का अष्टम रूप श्री महागौरी है. मां महागौरी का रंग अत्यंत गौर वर्ण है इसीलिए इन्हें महागौरी के नाम से जाना जाता है. माना जाता है कि इन्हें प्रसन्न काफी आसान है लेकिन यदि महागौरी माता नाराज हो जाएं तो घर में अशांति का वास हो जाता है. इन्हें मनाने के लिए कठिन तपस्या करनी पड़ती है. उसके बाद ही माता को प्रसन्न किया जा सकता है.
मां महागौरी को कैसे करें प्रसन्न?
अष्टमी तिथि के दिन प्रात:काल स्नान-ध्यान के पश्चात महागौरी की पूजा में श्वेत, लाल या गुलाबी रंग के वस्त्र धारण करें एंव सर्वप्रथम कलश पूजन के पश्चात मां की विधि –विधान से पूजा करें, देवी महागौरी को चंदन, रोली, मौली, कुमकुम, अक्षत, मोगरे का फूल अर्पित करें,
इसके साथ ही देवी के सिद्ध मंत्र श्री क्लीं ह्रीं वरदायै नम: का जाप करें. माता के प्रिय भोग हलवा, पूरीस चना एंव नारियल का प्रसाद चढाएं. फिर 9 कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराएं. माता रानी को चुनरी अर्पित करें. सुख- शांति के लिए घर की छत पर लाल रंग की ध्वजा लगाएं.
क्या है पूजा का महत्व ?
मां दुर्गा का आठवां रूप मां महागौरी है. आदिशक्ति देवी दुर्गा के आठवें स्वरुप की पूजा करने से सभी ग्रहदोष दूर हो जाते हैं. मां महागौरी का ध्यान-स्मरण, पूजन- आराधना से दांपत्य सुख, व्यापार, धन और सुख-समृद्धि बढ़ती है. मनुष्य को सदैव इनका ध्यान करना चाहिए . इनकी कृपा से आलौकिक सिद्धियों की प्राप्ति होती है. ये भक्तों के कष्ट जल्दी ही दूर कर देती हैं . साथ ही इनकी उपासना से असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं.