नवरात्रि पर करना है मातारानी को खुश, पूजा में इन सामाग्री का करें इस्तेमाल, बरसेगी कृपा

Navratri: नवरात्रि में भक्तों को अपने घर माता दुर्गा की मूर्ति या तस्वीर, तुलसी का पौधा, चांदी का सिक्का, कमल का फूल व माता के श्रृंगार का सामान लाकर अर्पित करना चाहिए. इससे मां दुर्गा प्रसन्न होती है. माता की तस्वीर को घर के मंदिर या पूजा स्थल में स्थापित करने से घर में धन का आगमन होता है. तुलसी के आगे दीया जला देने से भी माता रानी प्रसन्न होती है.

calender

Navratri:  हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व माना जाता है. ये पर्व मां दुर्गा को समर्पित होता है. इस बार शारदीय नवरात्र 3 अक्तूबर से शुरु हो रहा है. नवरात्र के दौरान सच्चे दिल से मांगी गई हर मुरादें माता पूरी करती है.वहीं भक्त भी पूरे 9 दिनों तक उपवास करते हैं और मां की आराधना में लीन हो जाते हैं.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि पर घर में कुछ विशेष चीजें लाना बहुत शुभ माना गया है. इन चीजों को घर लाने से मां दुर्गा बहुत प्रसन्न होती है और अपने भक्तों पर कृपा बनाए रखती हैं. ऐसे में कुछ चीजों का ध्यान रखाना काफी जरूरी है. माता रानी का दिल से पूजा करने में मां खुश होती हैं. 

नवरात्री में मां दुर्गा का तस्वीर घर लाएं

नवरात्री में घर पर मां दुर्गा का तस्वीर अपने घर जरूर लाएं, इसके साथ ही तुलसी का पौधा, चांदी का सोना, फूल व माता के श्रृंगार का सामान लाकर अर्पित करना चाहिए. इससे मां दुर्गा प्रसन्ना होती हैं. उन्होंने बताया कि मां दुर्गा की मूर्ती या तस्वीर नवरात्री के दौरान घर लाना बहुत शुभ माना जाता है. माता की तस्वीर को घर के मंदिर या पूजा स्थल में स्थापित करने से घर में धन का आगमन होता है. नवरात्री में पूजा स्थल पर माता की मूर्ति या तस्वीर जरूर स्थापित करनी चाहिए.

तुलसी का पौधा लगाना है बेहद शुभ

तुलसी का पौधा अगर अभी तक आपके घर में नहीं है तो इस नवरात्रि एक तुलसी का पौधा जरूर खरीद लाएं. नवरात्रि के पावन मौके पर इसे लाना बेहद ही शुभ माना जाता है. उन्होंने बताया कि नवरात्र के दौरान रोजाना तुलसी के आगे दीया जला देने से माता रानी प्रसन्न होती हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है. वहीं माता दुर्गा को कमल का फूल बेहद प्रिय होता है. इसलिए, नवरात्रि के दौरान घर में कमल का फूल लाएं और मां दुर्गा की पूजा के दौरान उनको अर्पित करें.

माता रानी का करें श्रृंगार

नवरात्रि में माता रानी का सोलह शृंगार करना बहुत ही शुभ माना जाता है. कहते हैं कि जो महिलाएं नवरात्रि में मां दुर्गा को सोलह शृंगार अर्पित करती हैं, उन्हें अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. ऐसे में आपको नवरात्रि में जरूर माता रानी के लिए शृंगार का सामान लाना चाहिए. वहीं नवरात्रि में चांदी का सिक्का घर लाना बेहद ही शुभ माना जाता है. चांदी के सिक्के को लाकर उसे मंदिर में स्थापित कर पूजा करने से घर में बरकत बनी रहती है और पैसों की कमी नहीं होती है. ऐसे में आप भी इस नवरात्रि चांदी का सिक्का अपने घर ला सकते हैं. First Updated : Tuesday, 01 October 2024