Mahakaleshwar Temple : महाकालेश्वर मंदिर मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित है. यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर है. बाबा महाकाल मंदिर में देश-विदेश से लोग भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए आते हैं. अब श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति ने गुरुवार 14 सितंबर को हुई बैठक में नया फैसला लिया है. जिसके तहत अब वीआईपी समेत आम श्रद्धालुओं को भी बाबा महाकाल को जल चढ़ाने और अभिषेक करने के लिए नए ड्रेस कोड का पालन करना होगा. इस दौरान पुरुषों धोती और सोला व महिलाओं को साड़ी पहनकर मंदिर में प्रवेश करना होगा. अभी गर्भगृह में भक्तों के प्रवेश की शुरुआत नहीं हुई है, लेकिन एक हफ्ते बाद जब भी गर्भगृह में श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा तब इन नियमों का पालन अनिवार्य होगा.