राजा जैसी जिंदगी, ठाठ-बाट की नहीं कमी... लेकिन अकड़ इतनी कि किसी के आगे झुकना पसंद नहीं– ये हैं 1 मूलांक वाले
मूलांक 1 के लोग लीडरशिप में माहिर होते हैं अपनी शर्तों पर जीते हैं और किसी के आगे झुकना पसंद नहीं करते. आत्मविश्वास और मेहनत से ये नाम कमा लेते हैं लेकिन क्या इनका गुस्सा और जिद इनके रिश्तों पर असर डालती है? जानिए पूरी खबर में!

Numerology: किसी भी व्यक्ति का जन्म जिस तारीख को होता है उसका अंक मिलाकर जो संख्या बनती है उसे मूलांक कहा जाता है. यह मूलांक इंसान के स्वभाव, चरित्र और भविष्य के बारे में बहुत कुछ बताता है. खासकर मूलांक 1 वाले लोग तो अपनी अलग ही पहचान रखते हैं. इन्हें राजशाही अंदाज में जीना पसंद होता है और मेहनत से सफलता हासिल करना भी बखूबी आता है. तो आइए जानते हैं कैसा होता है मूलांक 1 वाले लोगों का व्यक्तित्व.
कैसे बनता है मूलांक 1?
अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ हो तो उसका मूलांक 1 होता है. इस अंक का स्वामी सूर्य ग्रह है जो शक्ति, नेतृत्व और आत्मविश्वास का प्रतीक माना जाता है. इसीलिए मूलांक 1 के लोग जन्मजात लीडर होते हैं और अपनी शर्तों पर जिंदगी जीते हैं.
शाही अंदाज वाले होते हैं मूलांक 1 के लोग
- ये लोग जहां जाते हैं वहां अपनी पर्सनालिटी से सबको प्रभावित कर देते हैं.
- आत्मनिर्भर होते हैं और अपने दम पर अपनी पहचान बनाते हैं.
- इनका रहन-सहन शाही होता है फिर चाहे इनकी आर्थिक स्थिति कुछ भी हो.
- हमेशा कुछ बड़ा करने की सोचते हैं और उसे पूरा करके ही दम लेते हैं.
- मेहनती होते हैं और सफलता उनके कदम चूमती है.
किसी के आगे झुकना पसंद नहीं करते
मूलांक 1 वाले लोग अपनी ही दुनिया में मस्त रहते हैं. इन्हें किसी के आगे झुकना पसंद नहीं होता और ये अपने नियम खुद बनाते हैं. ये चाहते हैं कि चीजें उनके हिसाब से चलें और अगर कोई इनके खिलाफ जाता है तो उससे दूर होना ही बेहतर समझते हैं.
- प्रेम और शादीशुदा जिंदगी में भी रखते हैं अपना रौब
- इनके आसपास लोग खिंचे चले आते हैं, लेकिन ये बहुत कम लोगों से गहरा रिश्ता बनाते हैं.
- अपने पार्टनर से प्यार तो करते हैं, लेकिन अपनी गलती मानने में वक्त लगाते हैं.
- रिश्ते में वफादार रहते हैं और अपने साथी से भी पूरी ईमानदारी की उम्मीद रखते हैं.
- चाहते हैं कि उनका पार्टनर उनकी बात माने और उनके अनुसार चले.
करियर में हमेशा आगे!
- मूलांक 1 वाले लोग नौकरी में किसी के अधीन रहकर काम करना पसंद नहीं करते इसलिए ये बिजनेस में ज्यादा सफल होते हैं.
- राजनीति, प्रशासन, सेना, पुलिस और सरकारी नौकरी में इनकी धाक रहती है.
- एक्टिंग, डायरेक्शन और मीडिया इंडस्ट्री में भी ये लोग नाम कमा सकते हैं.
- अगर बिजनेस करें तो खुद का ब्रांड बनाने की कोशिश करते हैं और सफल भी होते हैं.
हेल्थ का रखें ध्यान
- सूर्य ग्रह के प्रभाव के कारण इन्हें हाई बीपी, सिरदर्द और हृदय संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.
- बहुत ज्यादा सोचने की आदत की वजह से तनाव में आ सकते हैं.
- परफेक्शनिस्ट होने के कारण छोटी-छोटी चीजों पर भी परेशान हो जाते हैं.
किस मूलांक से बनती है जोड़ी और किससे टकराव?
- मूलांक 3, 5 और 6 के लोगों से इनकी अच्छी दोस्ती और रिश्ते निभते हैं.
- मूलांक 4 और 8 वालों से टकराव होने की संभावना रहती है, जिससे रिश्तों में खटास आ सकती है.
किन बातों से बचना चाहिए?
- अहंकार और गुस्से पर काबू रखना जरूरी है ताकि रिश्ते न बिगड़ें.
- धैर्य और विनम्रता अपनाने से समाज में सम्मान बढ़ेगा.
- टीमवर्क पर ध्यान दें, क्योंकि अकेले चलने से कई बार मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
- सेहत का ध्यान रखें, खासकर हृदय और ब्लड प्रेशर की समस्याओं से बचने के लिए नियमित व्यायाम करें.
मूलांक 1 वाले लोग राजा की तरह जीते हैं लेकिन कई बार इनकी जिद और अकड़ इनकी सफलता में बाधा बन सकती है. अगर ये धैर्य और लचीलापन अपनाएं, तो इनकी लाइफ में और भी ज्यादा खुशहाली आ सकती है. तो अगर आपका मूलांक 1 है, तो खुद को और बेहतर बनाने के लिए इन बातों का ध्यान जरूर रखें.