Numerology: कभी प्यार में धोखा नहीं देते इस मूलांक के लोग, साबित होते हैं सबसे अच्छे पार्टनर
Numerology: अंक ज्योतिष में मूलांक के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव और रिश्तों में उसके व्यवहार का अंदाजा लगाया जा सकता है. खासकर प्रेम संबंधों में कुछ मूलांक वाले लोग इतने भरोसेमंद होते हैं कि वे कभी अपने पार्टनर को धोखा नहीं देते. आइए जानते है किस मूलांक के लोग अच्छे पार्टनर साबित होते हैं.

Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार किसी व्यक्ति के स्वभाव, व्यक्तित्व और जीवनशैली को जानने में मूलांक बेहद अहम भूमिका निभाता है. मूलांक व्यक्ति की जन्मतिथि से निर्धारित होता है और इससे यह जाना जा सकता है कि वह अपने निजी संबंधों में कैसा बर्ताव करता है. प्यार और रिश्तों में किसी का व्यवहार कैसा रहेगा, इसका संकेत भी मूलांक द्वारा मिल सकता है.
आज हम बात करेंगे ऐसे तीन विशेष मूलांकों की, जिनके जातक प्रेम संबंधों में न सिर्फ वफादार होते हैं, बल्कि एक अच्छे और जिम्मेदार जीवनसाथी भी साबित होते हैं. मूलांक 2, 3 और 6 वाले लोग अपने पार्टनर की भावनाओं को पूरी तरह समझते हैं और उन्हें दिल से निभाते हैं. इन मूलांकों के जातकों को प्यार में धोखा देने वाला नहीं, बल्कि निभाने वाला माना जाता है.
मूलांक 2
मूलांक 2 उन लोगों का होता है जिनका जन्म 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ हो. इस मूलांक के स्वामी ग्रह चंद्रमा होते हैं, जो भावनाओं, कोमलता और सहानुभूति का प्रतीक माने जाते हैं. मूलांक 2 वाले व्यक्ति बेहद संवेदनशील, धैर्यवान और समझदार होते हैं. ये लोग अपने जीवनसाथी की हर भावना को पूरी गंभीरता से समझते हैं और उनके लिए हर मोड़ पर खड़े रहते हैं. प्यार में ये लोग बेहद वफादार होते हैं और अपने साथी को सम्मान तथा सच्चा प्रेम देते हैं. यही कारण है कि ये लोग अपने पार्टनर के लिए आदर्श साथी साबित होते हैं.
मूलांक 3
जिन लोगों का जन्म 3, 12, 21 या 30 तारीख को होता है, उनका मूलांक 3 होता है. इस मूलांक के स्वामी ग्रह बृहस्पति हैं, जो ज्ञान, नेतृत्व और नैतिकता के प्रतीक हैं. मूलांक 3 वाले जातक अपने आत्मसम्मान के लिए जाने जाते हैं, लेकिन साथ ही ये अपने रिश्तों को भी बहुत महत्व देते हैं. ये न सिर्फ अपने प्रेमी/प्रेमिका के लिए भाग्यशाली साबित होते हैं, बल्कि एक सशक्त और सहयोगी पार्टनर भी बनते हैं. इनका व्यवहार अनुशासित और जिम्मेदार होता है, जिससे इनके रिश्ते लंबे समय तक टिके रहते हैं.
मूलांक 6
मूलांक 6 उन लोगों का होता है जिनका जन्म 6, 15 या 24 तारीख को हुआ हो. इस मूलांक के स्वामी शुक्र ग्रह होते हैं, जो प्रेम, सौंदर्य और आनंद के प्रतीक हैं. इस मूलांक के जातक स्वभाव से बेहद रोमांटिक और आकर्षक होते हैं. ये न सिर्फ दिखने में आकर्षक होते हैं, बल्कि इनका व्यवहार भी लोगों को अपनी ओर खींचता है. हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के कारण ये अपने जीवनसाथी को हमेशा खुश रखते हैं. मूलांक 6 वाले लोग रिश्तों में पूरी तरह से समर्पित रहते हैं और एक परफेक्ट पार्टनर माने जाते हैं.
Disclaimer: ये आर्टिकल मीडिया रिपोर्ट्स और सामान्य जानकारी पर आधारित है. JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.


