सावन सोमवार: आज बना अद्भुत संयोग, मकर सहित इन राशियों पर होगी शिवकृपा
Sawan 2024 shiv-shani: आज सावन का दूसरा सोमवार है. ऐसे में शनि और चंद्रमा का अनोखा संयोग बना है. सावन के पहले दिन चंद्रमा जिसके स्वामी स्वयं शिव हैं वह शनि की राशि मकर में विराजमान रहे और जब सावन समाप्त होगा तब शनि के साथ ही चंद्रमा भी होंगे. वहीं, सावन के दूसरे सोमवार को शनि कृपा का लाभ मकर सहित इन 5 राशियों को मिलने वाला है.
Sawan 2024 shiv-shani: सावन के दूसरे सोमवार एक खास संयोग बना रहा है. इस सोमवार कुछ राशियों पर शिव की कृपी बरसने वाली है. दरअसल इस वर्ष श्रावण में शनि और शिव का प्रबल संयोग बन रहा है. सावन के पहले सोमवार को चंद्रमा शनि की राशि मकर में स्थित था. वहीं श्रावण के आखिरी दिन भी चंद्रमा शनि की राशि कुंभ में रहेगा.
आपको बता दें कि चंद्रमा के स्वामी भगवान शिव माने जाते हैं. दूसरे सोमवार में शनि और शिव का प्रबल योग बन रहा है और इस दिन शनि के पिता सूर्य भी शनि की छाया में रहेंगे, जिसके कारण शनि क्रूर होने के बावजूद भी शिव की विशेष कृपा रहेगी, और मकर सहित इन 5 राशियों के भक्तों को लाभ होगा.
इन पांच राशियों पर शिव की विशेष कृपा
मेष राशि: सावन के दूसरे सोमवार भगवान शिव की पूजा करने से शनिदेव प्रसन्न होंगे और मेष राशि वालों की कमी पूरी करेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. आय के नए स्रोत सामने आएंगे और आपके व्यापार का विस्तार होगा. इस दिन आप वाद-विवाद से दूर रहें, अन्यथा महत्वपूर्ण कार्यों में ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो जाएगा. शनि की कृपा से आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. उपाय के तौर पर श्रावण मास में प्रतिदिन जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें.
वृश्चिक: शनिवार का महीना वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सुख-समृद्धि बढ़ाने वाला माना जाता है. व्यापार में आपको अच्छी आमदनी होगी और नौकरी में भी नए अवसर मिलेंगे और आपकी कुछ पुरानी इच्छाएं इस महीने पूरी होंगी. पारिवारिक मामलों में सावन मास आपके घर में आपसी प्रेम और जीवन में शांति बढ़ाएगा. इस समय आप कोई नया व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं. उपाय के तौर पर दूसरे सोमवार के दिन जल में गुड़ और अक्षत मिलाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करें.
धनु: सावन के दूसरे सोमवार शनिदेव धनु राशि वालों को आर्थिक समृद्धि देंगे और उनकी सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. धनु राशि वालों की भौतिक सुविधाओं में वृद्धि होगी और उनका जीवन विलासिता में व्यतीत होगा. धनु राशि वालों के लिए धन निवेश करने का यह अच्छा समय है. इस अवधि में आपको अपने पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा और आपका हर निर्णय सही साबित होगा. ऑफिस में आपके बॉस और सहकर्मी भी आपके हर काम में मदद करेंगे. उपाय के तौर पर हर सोमवार को शिवलिंग पर गुलाब की पत्तियां और दूध चढ़ाएं.
मकर: मकर राशि शनि की अपनी राशि मानी जाती है. अगर आप रोजाना शनिदेव की विधि-विधान से पूजा करेंगे तो आपको हर काम में सफलता मिलेगी और शिव के साथ-साथ शनि भी आपसे प्रसन्न रहेंगे. लम्बे समय से रुका हुआ पैसा मिलने से आप बहुत प्रसन्न रहेंगे. इस पैसे को बढ़ाने के लिए आप कुछ नए निवेश करने पर विचार कर सकते हैं. उपाय के तौर पर प्रतिदिन शिवलिंग पर अग्नि भस्म चढ़ाएं और माता पार्वती को सुहाग का सामान चढ़ाएं.
कुंभ राशि: शनि महाराज इस समय कुंभ में गोचर कर रहे हैं और शश राजयोग बना रहे हैं. शनिदेव यदि प्रसन्न हों तो इसका शुभ प्रभाव बढ़ जाता है. अगर आपको अचानक कहीं से बड़ी रकम मिल जाए तो आपका बैंक बैलेंस अचानक बढ़ जाएगा और आप इस पैसे से अपने रुके हुए काम पूरे कर पाएंगे. किसी भी काम में जल्दबाजी न करें नहीं तो नुकसान हो सकता है. इस अवधि में किसी को पैसा उधार न दें. उपाय के तौर पर रोज शाम को शिव मंदिर में जाकर गुप्त रूप से सरसों के तेल का दीपक जलाएं.