पितृ को करना है खुश, करें ये पाठ हर रोज, पूरे परिवार की होगी उन्नति!

Pitru Paksha 2024 Upay: पितरों से जुड़ा महापर्व पितृ पक्ष आज 18 सितंबर से शुरु हुआ है. इसमें हर दिन पितरों के लिए तर्पण, श्राद्ध आदि किया जाता है. इसमें पितरों को खुश करने के लिए कई उपाय भी किए जाते हैं. पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए आपको पितृ सूक्तम का पाठ करना चाहिए. 2 अक्टूबर को पितृपक्ष का समापन होगा तो वहीं पितृ पक्ष के 15 दिनों के दौरान 2 ग्रहण भी लग रहा है.

JBT Desk
JBT Desk

Pitru Paksha 2024 Upay: पितृ पक्ष का प्रारंभ आज 18 सितंबर बुधवार से हुआ है. पितृ पक्ष के समय में पितरों के लिए तर्पण, दान, श्राद्ध आदि करते हैं. पितरों को खुश करने के लिए ये काम करने जरूरी होते हैं. यदि आप पितृ पक्ष के समय में ऐसा नहीं करते हैं तो आपके पितर नाराज हो सकते हैं. वे आपको श्राप दे सकते हैं. इससे पितृ दोष लगता है. कहा जाता है कि पितृ पक्ष के समय में पितर पितृ लोक से आकर धरती पर निवास करते हैं. 

जो संतान उनको तर्पण, ​श्राद्ध आदि से तृप्त करती है, उनसे वे खुश होते हैं. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव का कहना है कि पितरों के देवता अर्यमा होते हैं. यदि आप पितृ पक्ष के समय में उनकी पूजा करते हैं तो वे आपसे खुश होंगे. इससे आपके पितर भी प्रसन्न होंगे. इसके अलावा आपको पूरे पितृ पक्ष में आपको पितृ सूक्तम् का पाठ करना चाहिए. ​

पितृ सूक्तम् की पाठ विधि

पितृ पक्ष में इस पाठ को करने से पितृ जरूर खुश होते हैं. अमावस्या और पूर्णिमा तिथियों पर पितृ सूक्तम् का पाठ करना चाहिए. इसके लिए आपको पितृ पक्ष के सभी दिनों में सुबह उठकर दैनिक क्रियाओं से निवृत होकर स्नान करना चाहिए. उसके बाद साफ कपड़े पहनकर अपने पितरों के लिए तर्पण करना चाहिए.

पितरों का आह्वान करके यह तर्पण जल, काले तिल और कुशा की मदद से करना चाहिए. फिर कुश या कंबल के आसन पर बैठकर पितृ सूक्तम् का पाठ करें. यह संस्कृत में लिखा है. इसमें उच्चारण की शुद्धता का विशेष ध्यान रखें.

खान पान का रखें ध्यान

17 सितम्बर से पूर्णिमा के साथ ही पितृपक्ष की शुरुआत होने वाली है. पितृपक्ष में अपने मृत पूर्वज का तर्पण, श्राद्ध, अवश्य करनी चाहिए. इससे पूर्वज प्रशन्न होते है. लेकिन, खान पान को लेकर हम ऐसी गलती करते है. जिससे पितृ नाराज हो जाते है. वंश पर अशुभ प्रभाव पड़ता है. विशेषकर घर के सबसे बड़े सदस्य को कुछ चीजों की मनाही होती है.

calender
18 September 2024, 06:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!